पुरोला: सरबढ़ियाड़ क्षेत्र में गत दिनों हुए भारी भूस्खलन से गांव आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. जिसकी वजह से स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों को अपनी जरूरतों की चीजों के लिए बाजार जाना पड़ रहा है. ऐसे में उफनते नाले को पार करना उनकी मजबूरी बनती जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन एंबुलेंस' का CM त्रिवेंद्र ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई के आदेश
सरबढ़ियाड़ क्षेत्र के पौंटी, छानिका, गौल गांव में गत दिनों हुए भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से पैदल मार्ग पूरी तरह तबाह हो गए हैं. ऐसे में लोग अपनी जरूरत की चीजों को लाने के लिए बाजार जाना हो रहा है. वहीं रास्तों के टूट जाने से बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में लोगों को भारी दिकतों का सामना करना पड़ा रहा है. ग्रामीणों ने एसडीएम से विस्थापित करने की मांग की है.