ETV Bharat / state

पुरोला विधानसभा सीट पर BJP का बिगड़ा समीकरण, मालचंद भी लड़ेंगे 2022 चुनाव - BJP MLA Rajkumar

बीजेपी ने हाल ही में पुरोला सीट के कांग्रेस के विधायक राजकुमार की 'घर वापसी' कराई है. इधर, बीजेपी के पूर्व विधायक मालचंद ने कहा है कि वो बीजेपी के सिपाही हैं और रहेंगे. साथ ही साल 2022 में चुनाव भी लड़ेंगे. पार्टी आलाकमान को टिकट काटने से पहले एक बार जरूर मंथन करना चाहिए.

Malchand fight election in 2022
Malchand fight election in 2022
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:05 AM IST

उत्तरकाशी: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के लक्ष्य को देखते हुए कांग्रेस विधायक राजकुमार को घर वापसी करवाकर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है. साथ ही अनुसूचित जाति के वोटबैंक को आकर्षित करने की कोशिश की है. तो वहीं, पुरोला विधानसभा से दो बार भाजपा के टिकट से विधायक रह चुके पूर्व विधायक मालचंद ने कहा है कि वो 2022 में चुनाव जरूर लड़ेंगे. ऐसे में मालचंद का ये फैसला कहीं न कहीं भाजपा की चुनाव समिति के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है.

बीजेपी के पूर्व विधायक मालचंद ने साफ किया है कि वह हमेशा भाजपा के सिपाही के रूप में कार्य करते रहे हैं और करते रहेंगे. ऐसे में सियासी कयासबाजी लगाई जा रही है कि अगर बीजेपी साल 2022 के चुनाव में मालचंद का टिकट काटती है और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार को टिकट देती है, तो बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

पुरोला विधानसभा सीट पर BJP का बिगड़ा समीकरण

पुरोला विधानसभा के कांग्रेस विधायक राजकुमार की घर वापसी बाद भाजपा के दो बार के पूर्व विधायक मालचंद ने मीडिया के सामने अपनी चुप्पी तोड़ी है. पूर्व विधायक मालचंद ने कहा है कि 2002 से भाजपा के सिपाही हैं और उन्होंने एक सच्चे सिपाही के रूप में हमेशा सेवा की है. पार्टी ने उनपर विश्वास भी जताया है. इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें पार्टी टिकट देगी. लेकिन इशारों-इशारों में मालचंद ने पार्टी को यह संकेत भी दिए हैं कि अगर उनका टिकट कटता है, तो वह व्यक्तिगत तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

मालचंद के बयान के तो यही लगता है कि अगर उनकी भाजपा में अनदेखी होती है. तो अन्य रास्ते भी अपनाए जा सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस में शामिल होने के सवाल को उन्होंने स्थिति साफ करते हुए कहा कि वह हमेशा भाजपा के सिपाही ही रहेंगे. साथ ही राजकुमार का भाजपा में शामिल होने पर उन्होने स्वागत किया और कहा कि भाजपा का कुनबा बढ़ा है.

पढ़ें- कांग्रेस के चारधाम पर एक्शन से पहले ही सरकार ने दिया रिएक्शन, राजनीति करने का लगाया आरोप

एक नजर आंकड़ों पर: मालचंद भाजपा से 2002 और 2012 में विधायक रह चुके हैं. इन चुनावों में मालचंद को मिले वोटों पर नजर डालें तो भाजपा आलाकमान पुरोला विधानसभा से आगामी चुनाव में इन आंकड़ों की पूरी पड़ताल कर ही कोई कदम उठाएगी. क्योंकि मालचंद ने जो दो चुनाव निर्दलीय रहते और भाजपा टिकट पर हारे हैं, वह अंतर मात्र 500 वोटों का ही है. ऐसे में अगर मालचंद का पार्टी से टिकट कटता है, तो बीजेपी के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. क्योंकि मालचंद का अपना वोटबैंक है वो निर्दलीय भी किसी भी कैंडिटेट पर भारी पड़ सकते हैं.

मालचंद को मिले वोट: साल 2002 विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से मालचंद को 13, 209 मत पड़े थे. दूसरे स्थान पर रही शांति देवी को 10,238 मत पड़े थे. मालचंद 2,971 मतों से जीते थे. 2007 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेश जुवांठा को 15,467 मत पड़े थे. दूसरे स्थान पर निर्दलीय मालचंद को 14,942 मत पड़े थे. मालचंद 525 वोट के अंतर से हारे थे.

साल 2012 विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट से मालचंद को 18,098 मत मिले थे. निर्दलीय राजकुमार को 14,942 मत मिले थे. मालचंद ने 3832 मतों से जीत हासिल की थी. 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट से राजकुमार को 17,798 मत मिले थे. भाजपा के मालचंद को 16, 785 मत मिले थे. मालचंद मात्र 413 मतों से हारे थे.

उत्तरकाशी: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में जीत के लक्ष्य को देखते हुए कांग्रेस विधायक राजकुमार को घर वापसी करवाकर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है. साथ ही अनुसूचित जाति के वोटबैंक को आकर्षित करने की कोशिश की है. तो वहीं, पुरोला विधानसभा से दो बार भाजपा के टिकट से विधायक रह चुके पूर्व विधायक मालचंद ने कहा है कि वो 2022 में चुनाव जरूर लड़ेंगे. ऐसे में मालचंद का ये फैसला कहीं न कहीं भाजपा की चुनाव समिति के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है.

बीजेपी के पूर्व विधायक मालचंद ने साफ किया है कि वह हमेशा भाजपा के सिपाही के रूप में कार्य करते रहे हैं और करते रहेंगे. ऐसे में सियासी कयासबाजी लगाई जा रही है कि अगर बीजेपी साल 2022 के चुनाव में मालचंद का टिकट काटती है और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार को टिकट देती है, तो बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

पुरोला विधानसभा सीट पर BJP का बिगड़ा समीकरण

पुरोला विधानसभा के कांग्रेस विधायक राजकुमार की घर वापसी बाद भाजपा के दो बार के पूर्व विधायक मालचंद ने मीडिया के सामने अपनी चुप्पी तोड़ी है. पूर्व विधायक मालचंद ने कहा है कि 2002 से भाजपा के सिपाही हैं और उन्होंने एक सच्चे सिपाही के रूप में हमेशा सेवा की है. पार्टी ने उनपर विश्वास भी जताया है. इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें पार्टी टिकट देगी. लेकिन इशारों-इशारों में मालचंद ने पार्टी को यह संकेत भी दिए हैं कि अगर उनका टिकट कटता है, तो वह व्यक्तिगत तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

मालचंद के बयान के तो यही लगता है कि अगर उनकी भाजपा में अनदेखी होती है. तो अन्य रास्ते भी अपनाए जा सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस में शामिल होने के सवाल को उन्होंने स्थिति साफ करते हुए कहा कि वह हमेशा भाजपा के सिपाही ही रहेंगे. साथ ही राजकुमार का भाजपा में शामिल होने पर उन्होने स्वागत किया और कहा कि भाजपा का कुनबा बढ़ा है.

पढ़ें- कांग्रेस के चारधाम पर एक्शन से पहले ही सरकार ने दिया रिएक्शन, राजनीति करने का लगाया आरोप

एक नजर आंकड़ों पर: मालचंद भाजपा से 2002 और 2012 में विधायक रह चुके हैं. इन चुनावों में मालचंद को मिले वोटों पर नजर डालें तो भाजपा आलाकमान पुरोला विधानसभा से आगामी चुनाव में इन आंकड़ों की पूरी पड़ताल कर ही कोई कदम उठाएगी. क्योंकि मालचंद ने जो दो चुनाव निर्दलीय रहते और भाजपा टिकट पर हारे हैं, वह अंतर मात्र 500 वोटों का ही है. ऐसे में अगर मालचंद का पार्टी से टिकट कटता है, तो बीजेपी के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. क्योंकि मालचंद का अपना वोटबैंक है वो निर्दलीय भी किसी भी कैंडिटेट पर भारी पड़ सकते हैं.

मालचंद को मिले वोट: साल 2002 विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से मालचंद को 13, 209 मत पड़े थे. दूसरे स्थान पर रही शांति देवी को 10,238 मत पड़े थे. मालचंद 2,971 मतों से जीते थे. 2007 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजेश जुवांठा को 15,467 मत पड़े थे. दूसरे स्थान पर निर्दलीय मालचंद को 14,942 मत पड़े थे. मालचंद 525 वोट के अंतर से हारे थे.

साल 2012 विधानसभा चुनाव में भाजपा टिकट से मालचंद को 18,098 मत मिले थे. निर्दलीय राजकुमार को 14,942 मत मिले थे. मालचंद ने 3832 मतों से जीत हासिल की थी. 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट से राजकुमार को 17,798 मत मिले थे. भाजपा के मालचंद को 16, 785 मत मिले थे. मालचंद मात्र 413 मतों से हारे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.