उत्तरकाशीः बीते 18 अगस्त को आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ में आई जलप्रलय को याद कर हर कोई सिहर जाता है. इस जलप्रलय में कई लोग काल-कलवित हो गए थे. कई लोग अभी भी लापता हैं. इसी कड़ी में एक युवक ऐसे भी हैं, जो इस जलप्रलय की चपेट में आने-आने से बल-बाल बचे थे. पीड़ित युवक ने बताया कि वो काफी खुशनसीब हैं. जो इस आपदा से बच निकले हैं. उन्होंने इस खौफनाक मंजर को करीब से देखा था. वहीं, इस भयावह आपदा से निकलने के बाद उन्होंने आपबीती बताई है.
गौर हो कि, बीते 18 अगस्त को मोरी तहसील के आराकोट बंगाण क्षेत्र के टिकोची, माकुड़ी, डगोली, किराणु, मौंड़ा, गोकुल, दूचाणू समेत अन्य गांवों में बादल फटने की घटना हुई थी. जिससे भारी तबाही मची थी. माकुड़ी में कई मकान जमींदोज गए. जिसमें कुछ लोग जिंदा दफन हो गए. वहीं, माकुड़ी नदी के उफान पर आने से टिकोची कस्बे में सैलाब आ गया. जिससे कई वाहन बह गए. आपदा से माकुड़ी और आराकोट में कई लोग काल-कलवित हो गए. साथ ही अभी भी कई लोग लापता हैं.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल-उत्तराखंड के बीच बसे इस गांव में जलप्रलय से मचा हाहाकार, रोजी-रोटी को तरस रहे ग्रामीण
इस खौफनाक मंजर का सामना कर चुके आपदा पीड़ितों में टिकोची के चालक राजेंद्र चौहान भी शामिल थे. जिन्हें आपदा ग्रस्त क्षेत्र से रेस्क्यू कर दून अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां पर उनका इलाज चला. जिसके बाद वो स्वस्थ होकर वापस लौट आए हैं. इसी कड़ी में चालक राजेंद्र सिंह अपनी गाड़ी की स्थिति देखने टिकोची के नगवाड़ा पहुंचे. इस दौरान आपदा से हुए तबाही को लेकर उनकी आंखों में आपदा का दर्द साफ दिखाई दिया.
चालक राजेंद्र सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को वो अपनी यूटिलिटी गाड़ी में अपने चाचा के साथ सोए हुए थे. तभी रात को अचानक एक आवाज आई. जिससे उनकी नींद टूटी. जब तक कुछ समझ पाते, तब तक जलप्रलय से आए मलबे और बोल्डरों ने गाड़ी को दूसरी ओर फेंक दिया. गनीमत रही की उनकी गाड़ी सैलाब में नहीं बही. बल्कि, सैलाब ने धकेलकर पहाड़ी में पहुंचा दिया था. जिससे वो बच गए. इस दौरान सैलाब में भारी मलबा और बोल्डर बह रहा था.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश के बाद बह गया पुल, जान जोखिम में डाल गदेरा पार करने को मजबूर बच्चे
उन्होंने बताया कि उनके चाचा के पैर में गाड़ी का स्टेयरिंग चुभ गया था. किसी प्रकार उन्होंने जैक की मदद से चाचा के पैर में चुभे स्टेयरिंग को निकाला. जिसके बाद वो सुरक्षित स्थान के लिए भागे थे. पीड़ित चौहान ने बताया कि उस समय टिकोची में चार गाड़ियों में चालक और परिचालक बैठे हुए थे. जिसमें एक की मौत हो गई. इसके अलावा एक गाड़ी में विकासनगर के तिमली के तीन लोग सवार थे. जिनका अभीतक कुछ पता नहीं चल सका है.