ETV Bharat / state

केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की भी यात्रा बाधित, जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु - Devotees of Yamunotri Dham are stranded due to rain

उत्तराखंड में भारी बारिश ने चारधाम यात्रा में खलल डाल दी है. केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की यात्रा भी रोक दी गई है. सैकड़ों तीर्थयात्रियों को प्रशासन ने एहतियातन जानकी चट्टी में रोका है. मौसम सामान्य होते ही उन्हें आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.

pilgrims stopped in Janki Chatti
जानकी चट्टी में रोके गए तीर्थयात्री
author img

By

Published : May 24, 2022, 4:48 PM IST

Updated : May 24, 2022, 5:17 PM IST

उत्तरकाशीः खराब मौसम और भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही जानकी चट्टी में रोक दी है. मौसम सामान्य होने के बाद ही तीर्थयात्रियों को फिर से यमुनोत्री धाम के लिए भेजा जाएगा.

उत्तरकाशी में सुबह से लगातार हो रही बरिश के चलते यमुनोत्री पैदल मार्ग जगह-जगह जोखिम भरा बन गया है. बारिश के कारण पैदल मार्ग के विभिन्न स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर आने का भय बना है. इसलिए एहतियातन जिला प्रशासन ने मौसम सामान्य होने तक यात्रियों को जानकी चट्टी में रोक दिया है. अभी तक कोई नुकसान की खबर नहीं है. यात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

बड़कोट एसडीएम शालिनी नेगी (Barkot SDM Shalini Negi) ने बताया कि बारिश के चलते यमुनोत्री पैदल यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को जानकी चट्टी में रोका गया है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है. मौसम सामान्य होने पर यात्रियों को यमुनोत्री धाम भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल जानकी चट्टी में सभी तीर्थयात्रियों सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है.

उत्तरकाशीः खराब मौसम और भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही जानकी चट्टी में रोक दी है. मौसम सामान्य होने के बाद ही तीर्थयात्रियों को फिर से यमुनोत्री धाम के लिए भेजा जाएगा.

उत्तरकाशी में सुबह से लगातार हो रही बरिश के चलते यमुनोत्री पैदल मार्ग जगह-जगह जोखिम भरा बन गया है. बारिश के कारण पैदल मार्ग के विभिन्न स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर आने का भय बना है. इसलिए एहतियातन जिला प्रशासन ने मौसम सामान्य होने तक यात्रियों को जानकी चट्टी में रोक दिया है. अभी तक कोई नुकसान की खबर नहीं है. यात्री मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

बड़कोट एसडीएम शालिनी नेगी (Barkot SDM Shalini Negi) ने बताया कि बारिश के चलते यमुनोत्री पैदल यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को जानकी चट्टी में रोका गया है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है. मौसम सामान्य होने पर यात्रियों को यमुनोत्री धाम भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल जानकी चट्टी में सभी तीर्थयात्रियों सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है.

Last Updated : May 24, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.