उत्तरकाशी: मांडो, कंकराड़ी और निराकोट में आई आपदा के बाद सोमवार को तमाम राजनीतिक दल और जिले के जनप्रतिनिधि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों से मिलते नजर आए. वहीं, बारिश कम होने के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मांडो गांव राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है. साथ ही कंकराड़ी गांव में NDRF ने मोर्चा संभाला हुआ है.
जिला प्रशासन की और से MDS स्कूल को 30 बेड का शेल्टर हाउस बनाया गया है. जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में ग्रामीणों को वहां पर रुकवाया जा सके. साथ ही मांडो गांव में एक जेसीबी और पोकलैंड से मलबा हटाने का कार्य जारी है. रविवार रात मांडो सहित कंकराड़ी गांव में बादल फटने से हुई तबाही के बाद जिला प्रशासन सहित आपदा प्रबंधन विभाग और SDRF और NDRF लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
पढ़ें-टिहरी: जाख पुल के एंकर में पड़ी दरार, धनौल्टी में बहा अस्थायी पुल
जिला प्रशासन की ओर से मांडो और कंकराड़ी गांव में ग्रामीणों को राशन वितरित किया जा रहा है. साथ ही मांडो में पोकलैंड और जेसीबी मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों के लिए पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. बीते दिन डीएम मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांन्त मिश्रा मांडो गांव में राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग को साड़ा पुल पर वैली ब्रिज का जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए हैं.