गदरपुरः देशभर में कोरोना के संक्रमण को फैलने से लिए लॉकडाउन लागू है. जिससे मजदूर, गरीब और असहाय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिनेशपुर के ग्रामीणों की किसी जनप्रतिनिधि ने सुध नहीं लेने से लोगों में खासा रोष है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अब प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल, दिनेशपुर के मोतीपुर नंबर-1 में लॉकडाउन के बाद कोई भी सरकार का नुमाइंदा और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचा है. कोई भी सरकारी सहायता ना मिलने से लोग काफी परेशान हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है तो वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी मदद के लिए हम तक नहीं पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ेंः लौटने लगी देश के अंतिम गांवों की 'रौनक', लौटने लगे नीति और माणा घाटी के लोग
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान तो नेतागण दिन में दो-तीन बार आते थे, लेकिन अब परेशानी के वक्त में कोई भी उनके पास नहीं आ रहा है. ग्राम प्रधान मुकेश सिंह ने बताया कि वो खुद कई बार क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही व्यवस्था करने का आश्वासन ही मिला है. ऐसे में गरीब लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.