गदरपुर: क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ झमाझम हुई बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम के बदले मिजाज और अचानक हुई बारिश के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ऐसे में इस मौसम में बिजली का न होना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया है.
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि हल्की सी तेज हवा व बरसात होने पर बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है. लेकिन शहरी इलाकों में सप्लाई चालू रहती है. ऐसे में विद्युत विभाग उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.
ये भी पढ़े : गोडसे वाले बयान पर बोलीं प्रज्ञा- झूठ के बवंडर में छिप गई सच्चाई
बता दें कि मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और कुछेक मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गदरपुर और दिनेशपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. जिसके बाद दोपहर को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. जिसने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया.