रुद्रपुर: अयोध्या भूमि विवाद पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. फैसला आने के बाद उत्तराखंड में कोई भी व्यक्ति किसी तरह उन्माद न फैला सकें इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसी के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. वहीं, यूपी से सटे हुए जिलों में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए है. उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में धारा-144 लगाई गई है. जिला पुलिस लगातार लोगों से क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रही है.
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लगातार जनता से अपील कर रही है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में विशेष सर्तकता बरती जा रही है. लक्सर में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च भी निकाला है. लक्सर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
पढ़ें- ऋषिकेशः जबरन घरों से निकालने पर संतों में आक्रोश, सवालों के घेरे में स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट
उधम सिंह नगर में पुलिस का कड़ा पहरा
इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था उधम सिंह नगर जिले में भी की गई है. यहां भी संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और स्थानीय लोगों के साथ बैठक भी की. बैठक में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. एसएसपी बरिदंर जीत सिह ने सभी थानों के प्रभारियों को निर्देश दिए है कि यदि को आपत्तिजनक हरकत करता या फिर शांति व्यवस्था बिगड़ाने के कोशिश करता है तो उसके भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- अयोध्या विवाद: उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कई संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू
सुरक्षा की दृष्टि से उधम सिंह नगर जिले को 5 सुपरजोन, 22 जोन, 63 सेक्टर में विभाजित किया गया है. जिसमें तीन अपर पुलिस अधीक्षक, 6 क्षेत्राधिकारी, 13 निरीक्षक, 144 उपनिरीक्षक, 40 हेड कांस्टेबल, 1000 कांस्टेबल, 6 फायर बिग्रेड, तीन पीएसी कंपनी 3 प्लाटून को लगाया है.