रुद्रपुरः शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मार्च में शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के आयोजन को लेकर सरकार द्वारा 27 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इससे पूर्व कोविड को लेकर श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी. 11 मार्च से कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा. वहीं, सर्वे में सीएम की कम लोकप्रियता पर भी मदन कौशिक ने अपनी बात रखी.
शहरी विकास मंत्री व उधम सिंह नगर जनपद प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने रुद्रपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुंभ मेले को लेकर सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है. नैनीताल हाईकोर्ट भी राज्य सरकार से पूरे मेले को लेकर एसओपी जारी कराने को कह चुकी है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अधिकारियों को गृह मंत्रालय भेजा गया है. ताकि केंद्र से कुंभ मेले के लिए अलग से एक एसओपी जारी हो या राज्य सरकार को निर्देशित किया जाए कि वह अपने स्तर से एक एसओपी जारी करे.
उन्होंने कहा कि सरकार कुंभ मेले की तैयारियों में लगी है. कोरोना काल के दौरान होने वाले अंतरराष्ट्रीय आयोजन में कोविड, सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का ध्यान रखते हुए मेले का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को जिस नियम का पालन करना होगा, उसके लिए नोटिफिकेशन से पहले नियम को जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद और संतों का सहयोग सरकार को मिल रहा है. 27 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 11 मार्च से कुंभ का आयोजन किया जाएगा, जो अप्रेल माह तक चलेगा.
पढ़ेंः गायत्री परिवार का अनोखा अभियान, महाकुंभ में गंगाजल चाहिए तो पढ़िए ये खबर
सर्वे में सीएम रावत की कम लोकप्रियता पर भी बोले कौशिक
हाल ही में एक निजी चैनल द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की लोकप्रियता पर आए सर्वे पर भी मदन कौशिक ने अपनी बात रखी. कहा कि जो सर्वे सामने आया है, उस पर कितनी सत्यता है, यह तो प्रदेश की जनता भली भांति जानती है. उन्होंने कहा 1 करोड़ 20 लाख की आबादी वाले प्रदेश में महज पांच सौ लोगों पर ये सर्वे कराया गया है. उन्होंने कहा कि किसी संस्थान द्वारा कराए गए सर्वे से किसी मुख्यमंत्री की लोकप्रियता नहीं आंकी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में हम निकाय, पंचायत उप चुनाव व लोकसभा चुनावों में अपनी परीक्षा दे चुके है. जिसमें मुख्यमंत्री का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 1 करोड़ 20 लाख जनता का प्यार मुख्यमंत्री के साथ है. साथ ही जो रिजल्ट पूर्व में जनता द्वारा दिया गया है. उसके आधार पर मुख्यमंत्री की लोकप्रियता होनी चाहिए.