रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण जब खेत में पहुंचे को शव को देखा और तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस ने वहां पहुंचकर कट्टे को खोला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को शक है कि हत्या करने के बाद शव को कट्टे में बंद कर गेहूं के खेत में फेंका गया. फिलहाल व्यक्ति की पहचान कराने की कोशिश हो रही है. मृतक के शरीर पर घाव के निशान भी हैं.
किच्छा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड सात की ये घटना है. यहां एक गेहूं के खेत में एक कट्टे में बंद शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंची. घटना की सूचना के बाद खेत के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से शव की पहचान को लेकर पूछताछ की लेकिन को जानकारी नहीं मिल सकी है.
सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड सात स्थित गेहूं के खेत में एक कट्टे में बंद कर किसी का शव फेंका गया है. सूचना पर किच्छा कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया पुलिस आशंका जता रही है कि व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को कट्टे में बंद किया गया और फिर इस तरह गेहूं के खेत में फेंका गया है. मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है. डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.