काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं व बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया. साथ ही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
दरअसल, कचनालगाजी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नंबर एक पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद रवि प्रजापति ने किया. कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर जानकी कश्यप ने बाल पोषण सप्ताह की जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं को पोषण तत्वों की जानकारी देने के साथ बालिकाओं की देखरेख के टिप्स दिए. साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण तत्व का नियमित सेवन करने और साफ-सफाई की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें : पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री का नहीं छूट रहा कांग्रेस के प्रति मोह, ये क्या बोल गए !
वही, कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर जानकारी कश्यप ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं व बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देते हुए मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया. उन्होंने बताया यह कार्यक्रम प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया जाएगा.