सितारगंज: सरकड़ा क्षेत्र में पुलिस ने गोवंश के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
सितारगंज पुलिस ने सरकड़ा क्षेत्र में दो गोवंश तस्करों को अरेस्ट किया. सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
पढ़ें- CM तक पहुंचा छात्रवृत्ति गड़बड़ी मामला, 5 दिन में रिपोर्ट पेश करने का आदेश
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अमरिया के रहने वाले है. इलाके में गोवंश पर लगाम लगाने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान भी चलाती रहती है.