काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में गरीबों की गाढी कमाई धोखे से हड़पने वाले दो भाइयों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों भाई गरीब परिवार की बेटियों को सस्ते में दहेज का सामान देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करते थे. आरोपी सत्य धाम ट्रस्ट और मानव सेवा एवं जन कल्याण समिति के संचालक थे.
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भाइयों ने तीन समिति साल 2012 से 2018 के बीच में रजिस्टर करवाई थी. साल 2012 में सत्य धाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति, साल 2016 में मानव सेवा एवं जन कल्याण समिति, साल 2018 में सत्य धाम अर्धनारीश्वर मंदिर ट्रस्ट रजिस्टर कराई गई थी. दोनों भाइयों ने मिलकर सत्य धाम सामाजिक सेवा एवं जन कल्याण समिति के नाम पर उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में लगभग 20 से अधिक शाखाएं खोली थी. इसमें ब्रांच मैनेजर 200 से अधिक एजेंटों की नियुक्ति कर निर्धन कन्याओं के विवाह व शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रलोभन देकर पैसा हड़पते थे.
पुलिस ने ओमवीर सिंह यादव और महेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम मराठी थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, जो वर्तमान में जसपुर खुर्द काशीपुर में रह रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया है. इनके अलावा दोनों आरोपियों का सबसे छोटा भाई संजय सिंह भी धोखाधड़ी के मामले में शामिल हैं. मामले में अभी करीब 6 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी धरपकड़ जारी है.