काशीपुरः उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में दो दिवसीय बेंच प्रेस एवं वेट लिफ्ट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. महापौर उषा चौधरी ने चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान संदीप सिंह चीमा ने 340 किलो भार उठाकर सबको चौंका दिया. यहां जीतने वाले प्रतिभागी अगले महीने नवंबर में गोवा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे. यह चैंपियनशिप पुरुष व महिला वर्ग में होगी.
नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के पूर्व सांसद और पूर्व नेशनल चैंपियन व एशियन सिल्वर मेडलिस्ट केसी सिंह बाबा की अध्यक्षता में चैंपियनशिप शुरू हुई. चैंपियनशिप की शुरुआत में 15 वर्षीय पावर लिफ्टर हिमेश ने 170 किलो भार उठाकर मौजूद लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया. इसके बाद प्रतियोगिता के बीच दूर-दराज से आए खिलाड़ियों ने अपने-अपने जौहर दिखाकर दबदबा कायम रखा.
ये भी पढ़ेंः 'मिस्टर कुमाऊं' को मजबूरियों ने बनाया मैकेनिक, बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप से चमके थे शफीक अहमद
पूर्व राष्ट्रीय व एशियाई चैंपियन और उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव फैय्याज अहमद ने बताया कि दो दिवसीय चैंपियनशिप में बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, खटीमा, चंपावत, टिहरी समेत पूरे राज्य से प्रतिभाग के लिए 100 से ज्यादा पावर लिफ्टर काशीपुर पहुंचे हैं. जो अपनी ताकत दिखाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के बॉडी बिल्डर ललित ने जीते तीन मेडल, कहा- बॉडी बिल्डिंग में भी बना सकते हैं करियर
उन्होंने बताया कि बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 59 किलो भार वर्ग, 66 किलो भार वर्ग, 74 किलो भार वर्ग, 83 किलो भार वर्ग, 93 किलो भार वर्ग, 105 व 120 प्लस भार वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. इसी तरह आयोजन के दूसरे दिन डेड लिफ्टर सेम केटेगरी महिला एवं पुरुष के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. चैंपियनशिप का संचालन उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार एवं समाजसेवी आसिफ रजा कर रहे थे.