काशीपुर: बांसफोडान पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती देर रात बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चारों ने मंदिर की छत काटकर मूर्तियां, गदा, घंटे और 10 हजार रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ किया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
आर्य नगर मोहल्ले में मां चामुंडा देवी का मंदिर है. सुबह पांच बजे पुजारी कृष्ण गोपाल शर्मा रोज की तरह मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे, तभी उन्होंने देखा कि मंदिर से मां सरस्वती और बालाजी की मूर्तियां गायब थी. मंदिर के अंदर सारा-सामान भी बिखरा हुआ पड़ा था. इतना ही नहीं मंदिर के दान-पात्र से भी नकदी गायब थी. पुजारी ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- रास्ते के विवाद में रुड़की में पथराव, कई घायल
पुलिस ने मौके से पर पहुंचकर लोगों के पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक मंदिर की छत पर लगी फाइबर शीट कटी हुई है, शायद वहीं से चोर मंदिर के अंदर घुसे होंगे. चोरों ने मंदिर के अंदर लगे एक सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर उसे दूसरी तरफ घुमा दिया था. हालांकि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गई है.