गदरपुर: गूलरभोज क्षेत्र इलाके से पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को तांत्रिक के पास से 1 लाख 80 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं. तांत्रिक ने पूजा के जरिए सोना और जमीन दिलाने का झांसा देकर एक परिवार को 2 लाख 2 हजार रुपए का चुना लगाया था. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक सरोवर नगर निवासी हरपाल सिंह ने 5 सितंबर को गदरपुर थाने में खोखन सरदार उर्फ़ मिथुन सरदार के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसमें उसने कहा था कि मिथुन सरदार कुछ दिनों पहले उसके घर तांत्रिक बनकर आया था. उसने परिवार वालों को सोना, पैसा और जमीन दिलाने का झांसा दिया था. इसके लिए उसने एक पूजा करने को कहा था. पूजा के नाम पर उसने परिवार वालों से 2 लाख 2 हजार रुपए लिए थे. उसने बताया था कि ये विशेष पूजा बैलपड़ाव के जंगल में की जाएगी.
पढ़ें- डेंगू के बढ़ते मरीजों ने नगर निगम की खोली पोल, 20 माह बाद भी डॉक्टर की नहीं हुई तैनाती
पैसे लेने के बाद मिथुन सरदार गायब हो गया. पीड़ित परिवार ने उससे कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन वो बताए पते पर नहीं मिला. इतना ही नहीं उन्होंने उसने अपना फोन भी बंद कर दिया था. जिसके बाद हरपाल को शक हुआ कि तांत्रिक ने झांसा देकर उसके 2 लाख 2 हजार रुपए हड़प लिए हैं. जिसके बाद उसने गदरपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी. रविवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि खोखन सरदार गूलरभोज में है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि लोग इस तरह के अंधे भक्ति में विश्वास न करें.