खटीमा: चंपावत जनपद में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां बीते देर रात एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में चार महिलाएं और एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है. मृतकों में 12 बाराती और दो वो लोग शामिल हैं, जो लिफ्ट लेकर टनकपुर से डांडा जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ये हादसा सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ. हादसे के वक्त मैक्स वाहन में 16 लोग सवार थे. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों घायलों को लोहाघाट और टनकपुर के उप जिला चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है.
वहीं उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने इस दुर्घटना को हृदयविदारक बताया है. पीएम ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. इसके साथ ही पीएमओ की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार की धनराशि देने की घोषणा की गई है.
गौर हो कि हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि आज प्रातः सुखीढांग-डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं.
वहीं, सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों को पूर्ण तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए हैं. वहीं हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने भी हादसे पर शोक जताया है.
-
उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022
बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.
पढ़ें-कोटद्वार: धुमाकोट-भौन सड़क मार्ग पर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक घायल
अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. दो घायलों को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट और टनकपुर में भर्ती कराया गया.
शादी से लौट रहे थे बाराती: मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे. अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई.
खाई से निकाले गए शव: 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लोहाघाट और टनकपुर लाया गया है. यहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. घायलों में चालक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
-
PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to an accident in Uttarakhand. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to an accident in Uttarakhand. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to an accident in Uttarakhand. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022
14 मृतक के नाम: लक्ष्मण सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी ककनाई, केदार सिंह पुत्र दान सिंह आयु 62 वर्ष निवासी ककनई, ईश्वर सिंह पुत्र फतेह सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ककनई, उमेद सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 48 निवासी ककनई, हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ककनई, पुनी देवी पत्नी नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी हल्द्वानी, भगवती देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 45 वर्ष, पुष्पा देवी पत्नी शेर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ककनई, बसंती देवी पत्नी नारायण दत्त भट्ट उम्र 35 वर्ष निवासी चंपावत, श्यामलाल पुत्र धनीराम उम्र 50 वर्ष निवासी डांडा, विजय लाल पुत्र ईश्वरी राम उम्र 48 वर्ष निवासी डांडा, हीरा सिंह पुत्र उमेश सिंह आयु 15 वर्ष निवासी डांडा, देवांशी पुत्री बसंती देवी उम्र 4 वर्ष निवासी चंपावत, नीलावती पत्नी कुंवर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी चोरगलिया.
घायलों के नाम: वाहन चालक प्रकाश राम पुत्र हरीश राम उम्र 28 वर्ष निवासी साल और त्रिलोक राम पुत्र टीका राम उम्र 42 निवासी ककनाई.
हादसे के कारणों की जांच: मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. माना यह जा रहा है कि मैक्स में क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना हुई है. ये भी आशंका जताई जा रही है कि देर रात होने के कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई होगी. पुलिस हादसे के हर पहलू की जांच कर रही है.
मातम में बदल गई शादी की खुशियां: कुछ घंटे पहले जो लोग शादी समारोह की खुशियों में शामिल थे, हादसे ने उनकी जान ले ली. 14 बारातियों की मौत से शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं. जहां कुछ समय पहले शहनाई बज रही थी, वहीं रोने-सिसकने की आवाजें आ रही हैं.
बाजपुर में भी हादसा: बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी में शादी से बाइक पर वापस आ रहे दंपति और दो जुड़वां बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता और उसके एक पुत्र की मौके पर ही मौत गयी. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाजपुर हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
-
आज प्रातः सुखीढांग - डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज प्रातः सुखीढांग - डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 22, 2022आज प्रातः सुखीढांग - डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 22, 2022
दरअसल, ग्राम दभोरा टाडा मुस्तकम, काशीपुर निवासी 32 वर्षीय मित्रपाल अपनी 28 वर्षीय पत्नी सुमन और जुड़वां बच्चे आकाश और वंश के साथ रविवार को पत्नी सुमन की चचेरी बहन ग्राम रतनपुरा शादी में गए थे. शादी के बाद बीते रोज मित्रपाल परिवार के साथ अपने साले के घर बाजपुर पहुंचे. जहां से देर शाम को मित्रपाल अपने परिवार के साथ घर वापस आ रहे थे, तभी ग्राम रमपुरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
उत्तराखंड में पहले भी हुए हैं बड़े सड़क हादसे: उत्तराखंड सड़क हादसों के लिए बदनाम रहा है. चंपावत के हादसे से पहले भी राज्य में अनेक सड़क हादसे हुए हैं. इनमें से कुछ प्रमुख हादसे और उनमें जान गंवाने वाले लोगों की संख्या इस प्रकार है.
उत्तराखंड में अब तक हुए बड़े हादसे: 31 अक्टूबर 2021 को देहरादून के चकराता में वैन खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. 6 अगस्त 2019 को टिहरी गढ़वाल के कांगसाली इलाके में एक स्कूली बस के खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी. आठ बच्चे घायल हो गए थे. 2 जुलाई 2018 को नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन सड़क मार्ग पर बस खाई में गिरने से 48 लोगों की मौत हो गई थी.