उधम सिंह नगर: नेपाल बॉर्डर से सटे झनकईया गांव में आबकारी विभाग ने अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें आवंटित की थी. लेकिन इन आवंटित दुकानों को झनकईया गांव के बजाय खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के चलाया जा रहा है. वहीं, मामला संज्ञान में आने पर अब एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच की बात कही है.
बता दें कि आबकारी विभाग ने झनकईया में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें आवंटित की थी. लेकिन ठेकेदार ने इन दुकानों को झनकईया की बजाय 6 किलोमीटर दूर नगर पालिका क्षेत्र खटीमा में चला रहे है. जिससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. जबकि, इस पूरे प्रकरण में आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है. जिसके चलते विभाग इन ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.
ये भी पढ़े: गरीबों से पैसा लूटने वाले नटवरलाल भाई पुलिस की गिरफ्त में, समिति के नाम पर हड़पे करोड़ों
वहीं, जब इस मामले से मीडिया ने एसडीएम खटीमा को अवगत कराया तो उन्होंने आबकारी अधिकारी से फोन पर बातचीत की. आबकारी अधिकारी से कोई संतोषजनक जवाब ने मिलने के चलते अब एसडीएम ने स्वयं मौके पर जाकर जांच की बात कही है. उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी.