जसपुर: प्राइवेट अस्पतालों ने अपने फायदे के लिए आशा कार्यकर्ताओं को लुभाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला जसपुर से सामने आया है, जहां निजी अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के लिए एक कैंप लगाया गया. यहां आशा कार्यकताओं की जमकर खातिरदारी भी की गई. साथ ही उन्हें प्राइवेट अस्तपाल में मरीजों के भर्ती कराने के फायदा भी बताए गए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
पढ़ें- नदियों को बचाने के लिए समझना होगा प्रकृति का विज्ञान: डॉ. अनिल जोशी
वीडियो में प्राइवेट अस्पताल का कर्मचारी आशा कार्यकर्ताओं को लुभाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में प्राइवेट अस्पताल का कर्मचारी आशा कार्यकर्ताओं से कहा रहा है कि अगर वो इस अस्पताल को फायदा दिलाएंगी तो उससे उनको भी लाभ मिलेगा.
जब इस बारे में आशा कार्यकर्ता संगठन की अध्यक्ष मधुबाला वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में सेवाओं का अभाव है. ऐसे हालात में आशा कार्यकर्ताओं को मरीजों को लेकर प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है, ताकि उन्हें सस्ता और अच्छा इलाज मिल सके.
पढ़ें- कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर का CM कल करेंगे शिलान्यास, 42 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
वहीं जब इस कार्यक्रम के बारे में निजी अस्पताल की एमडी गुलशाह नूर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां उन्हें सम्मानित किया गया.
इस बारे सरकारी अस्पताल जसपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उन्हें आशा कार्यकर्ती के कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं है. सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद है.