ETV Bharat / state

मीडिया सेंटर के अध्यक्ष ने की काशीपुर में एम्स की OPD खोलने की मांग

दिलप्रीत सिंह सेठी ने काशीपुर में एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ओपीडी खुलने से लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

Letter to PM and CM
दिलप्रीत सिंह सेठी
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:07 AM IST

काशीपुर: काशीपुर मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोले जाने की वकालत की है. जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सीएम तीरथ सिंह रावत के साथ ही लोकसभा सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, काशीपुर विधायक और बीजेपी जिलाध्यक्ष को पत्र लिखा है.

पत्र में दिलप्रीत सिंह सेठी द्वारा अवगत कराया गया है कि हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल होने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसी तरह रुद्रपुर में भी मेडिकल कॉलेज है. इसके अलावा रुद्रपुर-किच्छा के बीच भी मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है, जोकि 6 महीने के भीतर बनकर तैयार हो जायेगा. इससे रुद्रपुर और हल्द्वानी क्षेत्र में पहले के मुकाबले कहीं अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को सुलभता से उपलब्ध होगी. लेकिन काशीपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है.

ये भी पढ़ें: कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने रानीबाग HMT फैक्ट्री में AIIMS खोलने की उठाई मांग

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में हुई तमाम मौतें इसका प्रमाण हैं. एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोले जाने की मांग करते हुए दिलप्रीत सिंह सेठी ने पत्र में लिखा है कि इससे करीब 20-25 किलोमीटर दूर बसे बाजपुर, जसपुर, रामनगर के साथ ही निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों एवं सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. लिहाजा जनहित में एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोला जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत, मसूरी में मिले 4 नए संक्रमित

दिलप्रीत सिंह ने इसके अलावा पत्र में काशीपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं से युक्त एक मेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना किये जाने का भी आग्रह किया है.

काशीपुर: काशीपुर मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोले जाने की वकालत की है. जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सीएम तीरथ सिंह रावत के साथ ही लोकसभा सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, काशीपुर विधायक और बीजेपी जिलाध्यक्ष को पत्र लिखा है.

पत्र में दिलप्रीत सिंह सेठी द्वारा अवगत कराया गया है कि हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल होने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसी तरह रुद्रपुर में भी मेडिकल कॉलेज है. इसके अलावा रुद्रपुर-किच्छा के बीच भी मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है, जोकि 6 महीने के भीतर बनकर तैयार हो जायेगा. इससे रुद्रपुर और हल्द्वानी क्षेत्र में पहले के मुकाबले कहीं अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को सुलभता से उपलब्ध होगी. लेकिन काशीपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है.

ये भी पढ़ें: कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने रानीबाग HMT फैक्ट्री में AIIMS खोलने की उठाई मांग

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में हुई तमाम मौतें इसका प्रमाण हैं. एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोले जाने की मांग करते हुए दिलप्रीत सिंह सेठी ने पत्र में लिखा है कि इससे करीब 20-25 किलोमीटर दूर बसे बाजपुर, जसपुर, रामनगर के साथ ही निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों एवं सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. लिहाजा जनहित में एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोला जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत, मसूरी में मिले 4 नए संक्रमित

दिलप्रीत सिंह ने इसके अलावा पत्र में काशीपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं से युक्त एक मेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना किये जाने का भी आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.