रुद्रपुर: बॉर्डर पर तैनात एक दरोगा को लापरवाही करना महंगा पड़ गया. एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को को देखते हुए उधम सिंह नगर की सभी सीमाओं को सील किया गया है. जिसको लेकर एसपी देवेंद्र पींचा द्वारा कल देर रात बॉर्डर का जायजा लिया गया था. इस दौरान एसपी ने पाया कि बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान दरोगा द्वारा लापरवाही बरती जा रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उधम सिंह नगर की सभी सीमाओं को सील किया गया है. लेकिन रामपुर रुद्रपुर बॉर्डर पर कल देर रात ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा को लापरवाही के चलते एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, कल देर रात लगभग 12 बजे एसपी सिटी देवेंद्र पींचा बॉर्डर का जायजा लेने सिविल ड्रेस में अपने निजी वाहन से गये हुए थे. इस दौरान बॉर्डर पर तैनात सिपाहियों ने ना ही उनकी कार को रोका ओर ना ही कोई पूछताछ की.
पढ़े: विकासनगर: सोशल डिस्टेंस का महत्व नहीं समझ रहे लोग, प्रशासन ने दिखाई सख्ती
कुछ देर बाद जब वह वापस कार से दोबारा रुद्रपुर की ओर लौटे तो तब भी किसी भी सिपाही ओर दरोगा द्वारा उन्हें नही रोका गया. जिसके बाद एसपी सिटी द्वारा मामले की रिपोर्ट बना कर एसएसपी को सौपी गयी थी.
मामले में एसएसपी ने रिपोर्ट के आधार पर बॉर्डर इंचार्ज संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया है. कप्तान द्वारा की गई कार्यवाही के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि बॉर्डर सील के बाद भी आवाजाही हो रही थी. जिसको लेकर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा की रिपोर्ट के आधार पर एसआई संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.