ETV Bharat / state

पुलिस ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा, चार वाहनों को किया सीज - Screws on land mafia

पुलिस ने खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते पाए गये चार वाहनों को सीज कर दिया. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खनन इलाके में हड़कंप मच हुआ है.

etv bharat
पुलिस ने भूमाफियाओं पर कसा शिकंजा
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 7:26 PM IST

जसपुर : अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर चार वाहनों को सीज कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया अपने वाहनों को नदी में छोड़ मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि परमिशन की आड़ में इस अवैध खनन को अंजाम दिया रहा था.

बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने धर्मपुर क्षेत्र की फीका नदी में छापेमारी की. इस दौरान खनन माफिया में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस को पास आता देख खनन माफिया मिट्टी से लदे अपने वाहनों को मौके पर छोड़ फरार हो गए. वही, पुलिस ने इस कार्रवाई में खनन सामग्री ले जा रहे तीन वाहनों समेत एक ट्रक को भी सीज कर दिया. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट वन विभाग को प्रेषित कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा.

ये भी पढ़े : रोडवेज और स्कूटर की जबरदस्त भिड़ंत, होटल मैनेजर की दर्दनाक मौत

इस मामले में जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू का का कहना है कि हाईवे निर्माण के लिए इन लोगों ने परमिशन ले रखी थी. जिसके आड़ में मौके पर मानकों से कई अधिक खुदाई कर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था. कोतवाल ने बताया कि अवैध खनन की शिकायतों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है. किसी भी सूरत में इलाके में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, आज छापेमारी के दौरान चार वाहनों को सीज किया गया है.

जसपुर : अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी कर चार वाहनों को सीज कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया अपने वाहनों को नदी में छोड़ मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि परमिशन की आड़ में इस अवैध खनन को अंजाम दिया रहा था.

बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने धर्मपुर क्षेत्र की फीका नदी में छापेमारी की. इस दौरान खनन माफिया में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस को पास आता देख खनन माफिया मिट्टी से लदे अपने वाहनों को मौके पर छोड़ फरार हो गए. वही, पुलिस ने इस कार्रवाई में खनन सामग्री ले जा रहे तीन वाहनों समेत एक ट्रक को भी सीज कर दिया. जिसके बाद इसकी रिपोर्ट वन विभाग को प्रेषित कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने खनन माफिया पर कसा शिकंजा.

ये भी पढ़े : रोडवेज और स्कूटर की जबरदस्त भिड़ंत, होटल मैनेजर की दर्दनाक मौत

इस मामले में जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू का का कहना है कि हाईवे निर्माण के लिए इन लोगों ने परमिशन ले रखी थी. जिसके आड़ में मौके पर मानकों से कई अधिक खुदाई कर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था. कोतवाल ने बताया कि अवैध खनन की शिकायतों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है. किसी भी सूरत में इलाके में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, आज छापेमारी के दौरान चार वाहनों को सीज किया गया है.

Intro:summary_पुलिस ने एक फिर खनन पर प्रभावी कार्यवाहीकी हे।परमीषन की आड अवेध खनन करने वाले तीन वाहनों को सीज किया हे।


एंकर-जसपुर ने पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक और कार्यवाही करते हुए चार वाहनों को सीज किया हे।पुलिस की इस कार्यवाही से इस धंधे से जुडे लोगों मे हडकंप मचा हुआ हे।पुलिस ने वाहनों को सीज कर जुर्माने की कार्यवाही को वन विभाग के पास भेज दी हे। Body: वीओं-1- जिले मे पुलिस कप्तान के निर्देश पर मे अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रखा हे। जिस कें तहत अवैध खनन को लेकर जसपुर पुलिस ने भी पूरी तरह कमर कसे हुए हे। मिनल रही षिकायतों के मददे नजर पुलिस ने धर्मपुर क्षैत्र मे फीका नदी से अवैध खन्न कर मिटटी ढुलान का कार्य कर रहे।तीन वाहों को सीज कर दिया।जब कि खनन मे लगे पुलिस को देख अपने वाहन छोड कर फरार हो गये।पुलिस ने खनन सामग्री ले जा रहे एक ट्रक को सीज कर वन विभाग को रिपोर्ट भेज कर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की हैे।Conclusion:उधर जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू का का कहना हे कि हाई निमार्ण के लिये इन लोगों ने प्रमीषीन ले रखी थी परन्तु इनक े द्वारा खासा गहरा खोद कर खन्न किष गया था।उन होने कहा कि किसी भी हाल मे खनन का खेल बरदाषत नही किया जायगा। पूर्व भी पुलिस ने अवैध खनन मे लगे वाहानों को सीज किया जा सकता हे।
बाईट-अबुल कलाम,कोतवाल जसपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.