काशीपुर/ऋषिकेश: आगामी 18 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर कांवड़ लाने वाले कांवड़ियों को परेशानी ना हो, इसके लिए शहर में बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही ट्रैफिक रूट को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी पुलिस ने महाशिवरात्रि को लेकर कमर कस ली है.
पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह व सीओ वंदना वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में टीम ने कांवड़ियों के निर्धारित रूट को लेकर धरातलीय निरीक्षण भी किया. इस बार कांवड़ियों की संख्या विगत वर्षों की अपेक्षा में ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. फोर्स की कमी से जूझ रही काशीपुर पुलिस के लिए कांवड़ यात्रा किसी चुनौती से कम नहीं है. जिसको लेकर एसपी सिटी कार्यालय में बैठक कर कांवड़ यात्रा को लेकर रूट निर्धारण, यातायात व्यवस्था व सुविधाओं को लेकर रणनीति बनाई गई.
पढ़ें-Chardham Yatra 2023: रजिस्ट्रेशन से लेकर हेली सर्विस तक ऐसी है तैयारी, जोशीमठ पर विशेष मॉनिटरिंग
एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि काशीपुर में आगामी 12 फरवरी के उपरांत नगर में कांवड़ यात्रा का नगर क्षेत्र में आगमन शुरू हो जाएगा. ऐसे में काशीपुर में कांवड़िए मुल्तानी मोड़ से रतन सिनेमा मार्ग से माता मंदिर रोड, पंजाब बैंक वाली गली से रामलीला मैदान के गेट से अंदर होते हुए ज्ञानार्थी मीडिया चौराहे से पटेल नगर होते हुए द्रोणासागर मार्ग से मोटेश्वर महादेव मंदिर के लिये जाएंगे.
ऋषिकेश में भी तैयारियां तेज: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नीलकंठ में लगने वाले शिव भक्तों के मेले को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए मुनि की रेती थाना पुलिस ने भी कमर कस ली है. पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. जबकि घाटों पर गंगा में हादसे रोकने के लिए भी पुलिस ने व्यवस्था बनाई है. टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर के मुताबिक ऋषिकेश और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर ट्रैफिक व्यवस्था को चलाया जाएगा.
भीड़ बढ़ने पर राम झूला और जानकी पुल पर वनवे की व्यवस्था कर शिव भक्तों को गंतव्य की ओर भेजा जाएगा. सुरक्षा और ट्रैफिक की दृष्टि से जल्दी ही मुनि की रेती क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात होगी. गंगा घाटों पर जल पुलिस की भी तैनाती होगी. इसी के साथ SDRF की टीम को गंगा घाटों पर तैनात करने के लिए पुलिस ने SDRF मुख्यालय को पत्र लिखा है. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा.