ETV Bharat / state

Rudrapur Crime News: पुलिस के हाथ आए दो मोबाइल लुटेरे, एक फरार

15 फरवरी की रात मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस के हाथ आ गए हैं. हालांकि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. तीनों रुद्रपुर के ही रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 9:38 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने झपटमारी कर मोबाइल लूटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को आरोपियों के पास से मोबाइल, एसटीएम, 14 हजार रुपए की नगदी और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद हुई है.

पुलिस ने बताया कि बीती 16 फरवरी को विक्की सागर निवासी जगतपुरा ने ट्रांजिट कैंप थाने में तहरीर दी थी. विक्की सागर ने पुलिस को बताया था कि 15 फरवरी की रात को वह ड्यूटी से रात्रि में घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार तीन व्यक्ति उसका मोबाइल छीन कर ले गए. मोबाइल के कवर के पीछे उसका एटीएम कार्ड भी रखा था.
पढ़ें- Uncle Killed Nephew: रंजिश में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की. आरोपियों की तलाश में सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया. मुखबीर की सूचना के आधार पुलिस ने दो लोगों को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उनका एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया.

पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम रवि प्रकाश ठाकुर और संदीप कुमार उर्फ सैंडी निवासी ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र बताया. वहीं जो आरोपी भागने में कामयाब हुआ, उसका नाम आकाश यादव निवासी ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र ही बताया. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने झपटमारी कर मोबाइल लूटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को आरोपियों के पास से मोबाइल, एसटीएम, 14 हजार रुपए की नगदी और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद हुई है.

पुलिस ने बताया कि बीती 16 फरवरी को विक्की सागर निवासी जगतपुरा ने ट्रांजिट कैंप थाने में तहरीर दी थी. विक्की सागर ने पुलिस को बताया था कि 15 फरवरी की रात को वह ड्यूटी से रात्रि में घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार तीन व्यक्ति उसका मोबाइल छीन कर ले गए. मोबाइल के कवर के पीछे उसका एटीएम कार्ड भी रखा था.
पढ़ें- Uncle Killed Nephew: रंजिश में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की. आरोपियों की तलाश में सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे. इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया. मुखबीर की सूचना के आधार पुलिस ने दो लोगों को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उनका एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया.

पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम रवि प्रकाश ठाकुर और संदीप कुमार उर्फ सैंडी निवासी ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र बताया. वहीं जो आरोपी भागने में कामयाब हुआ, उसका नाम आकाश यादव निवासी ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र ही बताया. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.