ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में सट्टा किंग, कई लोगों की जिंदगियां कर चुका था बर्बाद

उधम सिंह नगर जनपद में लगातार सट्टा कारोबार बढ़जा जा रहा है. जिसके चलते पुलिस लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुये थी. इसी कड़ी में आज एक सट्टा किंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

सट्टा किंग गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 9:15 PM IST

उधम सिंह नगर: जसपुर पुलिस ने लंबे समय से सट्टा गिरोह चला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान दिनेश उर्फ दीनू नाम से की गई. आरोपी के पास से सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की गई. बताया जा रहा है कि दीनू इससे पहले भी अपराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुका है.

सट्टा किंग गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार सट्टा कारोबार बढ़ रहा है. जिसके चलते पुलिस लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुये थी. नतीजन शुक्रवार को पुलिस ने सट्टा कारोबार में लिप्त एक सट्टा किंग को गिरफ्तार कर संबधित धाराओं में जेल भेज दिया है.

पढ़ें- चमोली के इस गांव में होती है अनोखी पूजा, 24 घंटे तक सीमाएं रहती हैं सील

कोतवाल जसपुर अबुल कलाम ने बताया कि लंबे समय से चल रहे इस खेल ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. कई लोगों ने इस खेल में अपने घर तक बेच डाले हैं. उन्होंने बताया कि शहर में लगातार पुलिस का सट्टे के खिलाफ अभियान जारी है, जल्द ही इस कारोबार को शहर से नष्ट कर दिया जाएगा.


गौरतलब है कि क्षेत्र में सट्टे का कारोबार बडे़ पैमाने पर बिना किसी डर के चल रहा है. इस कारोबार के चलते लोग अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसमें मजदूर, महिलाएं व कम उम्र के युवा भी शामिल हैं.

उधम सिंह नगर: जसपुर पुलिस ने लंबे समय से सट्टा गिरोह चला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान दिनेश उर्फ दीनू नाम से की गई. आरोपी के पास से सट्टा पर्ची व नगदी बरामद की गई. बताया जा रहा है कि दीनू इससे पहले भी अपराधिक मामलों में कई बार जेल जा चुका है.

सट्टा किंग गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार सट्टा कारोबार बढ़ रहा है. जिसके चलते पुलिस लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुये थी. नतीजन शुक्रवार को पुलिस ने सट्टा कारोबार में लिप्त एक सट्टा किंग को गिरफ्तार कर संबधित धाराओं में जेल भेज दिया है.

पढ़ें- चमोली के इस गांव में होती है अनोखी पूजा, 24 घंटे तक सीमाएं रहती हैं सील

कोतवाल जसपुर अबुल कलाम ने बताया कि लंबे समय से चल रहे इस खेल ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. कई लोगों ने इस खेल में अपने घर तक बेच डाले हैं. उन्होंने बताया कि शहर में लगातार पुलिस का सट्टे के खिलाफ अभियान जारी है, जल्द ही इस कारोबार को शहर से नष्ट कर दिया जाएगा.


गौरतलब है कि क्षेत्र में सट्टे का कारोबार बडे़ पैमाने पर बिना किसी डर के चल रहा है. इस कारोबार के चलते लोग अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसमें मजदूर, महिलाएं व कम उम्र के युवा भी शामिल हैं.

Intro:एंकर-जसपुर मे पुलिस ने नगर मे लम्बे समय से सटटे का काला कारोबार चला रहे एक आरापी को गिरफतार कर उस के पास से सटटा पर्ची व नकदी बरामद कर मुकदमा कायम किया हे।पुलिस को इस आरोपी की लम्बे समय से तलाष थी। Body:वीओं- पुलिस ने सटटे की खाईबाडी करने वाले नगर के दिनेष उर्फ दीनू नाम के सटटा किगं को गिरफतार करने मे सफलता हांसिल की हे।पुलिस के मुताबिक पकडा गया आरोपी बीते लम्बे समय से सटटे का कारोबार कर लोगों को गर्त मे धकेल कर खुद के वारे नियारे कर रहा था।पुलिस की माने तो आरोपी अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति हे ।जसपुर कोतवाली से हिस्ट्रीसिटर के साथ ही कई अपराधिक मामलों मे पूर्व मे जेल जा चुका हे।पुलिस से आरोपी से सटटा पर्ची व नकदी बरामद की हे।
वीओं-गौरतलब हे कि क्षैत्र मे सटटे का कारोबार बडे पेमाने पर एक लम्बे समय से बेरोक टोक चल रहा हे।आलम यह हे कि इस काले कारोबार के मकड जाल मे गरीब तबके के लोग फंस कर अपने जीवन को गर्त मे धकेल रहे हैं।खुले रूप से चलने वाले इस अवैध कारोबार की जद मे आकर दैनिक दिहाडी मजदूरों बडी संख्या के साथ ही अब महिलाये व कम उम्र के युवा भी इस दलदल मे फंस रहे हैं।सटटे के कारोबार से जुड कर जलद अमीर बन्ने की चाहत रखने वाले इस मकडजाल मे फंस कर अब युवा अपराधिक रास्तों की तरफ कदम बडाने लगे हैं।इस कारोबार ने जसपुर मे इस हद तक अपनी जडे जमाली हें कि घरों मे बैठी महिलाये भी सटटा खिलारही हें।कई इलाको मे खुली आंखो से पर्ची लेते इस कारोबार से जुडे लोगों को देखा जा सकता हे।
बाईट-अबुल कलाम,कोतवाल जसपुर।Conclusion:एफ वीओं-लम्बे समय से चल रहे इस खेल ने कई लोगों की जिंदगी तबाह तक कर डाली हे।किसी ने इस खेल के कारण घर-मकान तक बेच डाले हैं।लेकिन बडे स्तर पर चल रहे खेल के बावजूद पुलिस इन सटटा किंगों को जेल भेज कर ख         ुद को इतिश्री जरूर कर लेती हे परन्तु इस काले कारोबार की जडों पर कभी मजबूत प्रहार करने से कतराती नजर आती हे जिस कारण यह कारोबार और अधिक फलफूल रहे हैंे।ऐसे मे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लाजमी हें।
Last Updated : Apr 5, 2019, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.