उधमसिंह नगर: जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में वाहनों की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है. जहां दो युवक दूसरों से किराए पर कार लेकर किसी अन्य व्यक्ति के पास कार गिरवी रख दिया करता थे. इस मामले में पुलिस ने 10 कार बरामद कर लिए हैं. वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि इस मामले से जुड़े दो आरोपी में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक की मौत पिछले महीने हो चुकी है.
बता दें कि उधमसिंह नगर के केला खेड़ा थाना में मोहम्मद आजम नाम के युवक ने अपने वाहन के गयाब होने की तहरीर दी. तहरीर में युवक ने बताया कि उसके वाहन को नन्दपुर नरकाटोपा के रहने वाले राजा और दिनेश कश्यप किराए का एग्रीमेंट भरवाकर ले गए थे. कुछ दिन बाद आजम को जानकारी मिली की राजा ने उसके वाहन को किसी अन्य व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया है. जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी.
पढ़ें: महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस जा रही थी यमुनोत्री, तभी मच गई चीख-पुकार
वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पता चला की आरोपी राजा की मृत्यु पिछले महीने ही हो गई थी. जबकि उसके साथी दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसके पास से 10 गाड़ियों को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर वाहनों को जल्द उनके स्वामी तक पहुंचा दिया जाएगा.