ETV Bharat / state

वाहनों की हेरा-फेरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार, 10 कार बरामद - police arrested one con in udhamsingh nagar

उधमसिंह नगर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में वाहनों की हेरा-फेरी के मामले में पुलिस 10 कार समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है.

वहानों की हेरा-फेरी
author img

By

Published : May 19, 2019, 12:47 PM IST

उधमसिंह नगर: जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में वाहनों की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है. जहां दो युवक दूसरों से किराए पर कार लेकर किसी अन्य व्यक्ति के पास कार गिरवी रख दिया करता थे. इस मामले में पुलिस ने 10 कार बरामद कर लिए हैं. वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि इस मामले से जुड़े दो आरोपी में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक की मौत पिछले महीने हो चुकी है.

पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार.

बता दें कि उधमसिंह नगर के केला खेड़ा थाना में मोहम्मद आजम नाम के युवक ने अपने वाहन के गयाब होने की तहरीर दी. तहरीर में युवक ने बताया कि उसके वाहन को नन्दपुर नरकाटोपा के रहने वाले राजा और दिनेश कश्यप किराए का एग्रीमेंट भरवाकर ले गए थे. कुछ दिन बाद आजम को जानकारी मिली की राजा ने उसके वाहन को किसी अन्य व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया है. जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी.

पढ़ें: महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस जा रही थी यमुनोत्री, तभी मच गई चीख-पुकार

वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पता चला की आरोपी राजा की मृत्यु पिछले महीने ही हो गई थी. जबकि उसके साथी दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसके पास से 10 गाड़ियों को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर वाहनों को जल्द उनके स्वामी तक पहुंचा दिया जाएगा.

उधमसिंह नगर: जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में वाहनों की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है. जहां दो युवक दूसरों से किराए पर कार लेकर किसी अन्य व्यक्ति के पास कार गिरवी रख दिया करता थे. इस मामले में पुलिस ने 10 कार बरामद कर लिए हैं. वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि इस मामले से जुड़े दो आरोपी में से एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक की मौत पिछले महीने हो चुकी है.

पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार.

बता दें कि उधमसिंह नगर के केला खेड़ा थाना में मोहम्मद आजम नाम के युवक ने अपने वाहन के गयाब होने की तहरीर दी. तहरीर में युवक ने बताया कि उसके वाहन को नन्दपुर नरकाटोपा के रहने वाले राजा और दिनेश कश्यप किराए का एग्रीमेंट भरवाकर ले गए थे. कुछ दिन बाद आजम को जानकारी मिली की राजा ने उसके वाहन को किसी अन्य व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया है. जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी.

पढ़ें: महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस जा रही थी यमुनोत्री, तभी मच गई चीख-पुकार

वहीं, एएसपी जगदीश चंद्र ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पता चला की आरोपी राजा की मृत्यु पिछले महीने ही हो गई थी. जबकि उसके साथी दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिसके पास से 10 गाड़ियों को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर वाहनों को जल्द उनके स्वामी तक पहुंचा दिया जाएगा.

नोट - फीड FTP पर है कृपा कर स्क्रिप्ट मेल से उठाने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी

फोल्डर नेम - UK_USN_19 May_ Rajendra Chandra_10 Car Baramad

स्लग - 10 कार बरामद
रिपोर्टर - राजेन्द्र चन्द्रा
स्थान - उधम सिंह नगर
एंकर - एक युवक को अमीर बनने का ऐसा शौक़ चढ़ा की उसने इस तरहं के करोबार को अंजाम दिया जिसे सुन कर आप खुद सन्न रह जाएंगे । कारोबार भी ऐसा की जिस पर किसी का शक भी ना हो सके । युवक चार पहिया वाहन को टेक्सी किराए पर लेकर उस वाहन को गिरवी रखने का कारोबार कर लिया।हालांकि इस युवक की रोड दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पुलिस ने उसके एक साथी को ग्रिफ्तार कर पूछताछ कर जेल भेज दिया है । 

वीओ - जनपद उधम सिंह नगर के केला खेड़ा थाना में उस वक़्त हड़कंप मच गया जिस वक़्त एक युवक ने   केलाखेड़ा थाने में अपने वाहन के गयाव होने की  तहरीर देकर अपने वाहन को बरामद मारने की मांग की। तहरीर पाकर पुलिस एक्सन में आई ओर अपनी पड़ताल शुरू कर दी। ओर पुलिस की पड़ताल में एक बात चौकाने बाली बात सामने आई की यह एक वाहन नही बल्कि दर्जन भर वाहनों को इस युवक के कारोबार का हिस्सा बने हैं । 

वीओ - आपको बतादें कि एक महा पूर्व मृत हो चुके राजा उर्फ रंजीत सिंह उत्तरप्रदेश निवासी ने दर्जनों वाहनों को किराए पर लेने के एक करोबार शुरू कर दिया । लेकिन इस कारोबार में चौकाने बाली बात यह है कि आरोपी मृतक युवक इन वाहनों को किराए पर लेकर आगे गिरवी रख दिया करता था। मामले का खुलासा तब हुआ जब  आरोपी राजा की मृत्यू हो गयी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना केलाखेड़ा में मोहम्मद आजम निवासी फिदानगर ने तहरीर देकर कहा कि उनकी वाहन को राजा व दिनेश कश्यप निवासी नन्दपुर नरकाटोपा को महीने किराए का एग्रीमेंट भरवाकर ले गए थे। मेरे द्वारा जानकारी लेने पर पता लगा कि उन्होंने मेरा वाहन किसी अन्य व्यक्ति को गिरवी रख दिया है। पुलिस मामले का खुलासा करते हुए 10 वाहन के साथ एक आरोपी दिनेश को अपनी हिरासत लेकर जेल भेज दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए इन वाहनों की कीमत लगभग 90 लाख रुपये आंकी है। 


बाईट - एएसपी काशीपुर जगदीश चंद्र 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.