रुद्रपुर: पाठल से गर्दन पर वार कर प्रेमिका को मौत के घाट उतराने वाले प्रेमी और उसके पिता को ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पाठल भी बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद रविवार देर रात पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर भोला मंडल उर्फ किंकर और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
बता दें कि निर्मला उर्फ नीमा और भोला मंडल के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. भोला मंडल पहले ही शादीशुदा था. भोला अपनी पत्नी बबीता व बच्चे के साथ संजय नगर खेड़ा में रहता है. वहीं निर्मला से भी उसको एक बेटा है. निर्मला के लिए उसने रुद्रपुर की मालिक कॉलोनी में किराए का मकान ले रखा था.
पढ़ें- बेटे की बर्थडे पार्टी में प्रेमिका को देख हैवान बना शख्स, धारदार हथियार से काट दिया गला
निर्मला की मां आनन्दी देवी ने पुलिस को जो तहरीर दी, उसके मुताबिक रविवार शाम को उनकी बेटी निर्मला को जानकारी हुई कि भोला मंडल अपने बेटे का जन्मदिन मना रहा है. इसके बाद निर्मला ने गुस्सा में भोला को फोन किया और कहा कि वह अपने बेटे का जन्मदिन मना रहा है, लेकिन उसे क्यों नहीं बुलाया. नीमा ने भोला को फोन पर कहा कि वो पार्टी में आ रही है.
आनन्दी देवी के मुताबिक भोला ने उनकी बेटी को धमकी दी थी कि यदि वो पार्टी में आई तो अच्छा नहीं होगा, लेकिन निर्मला नहीं मानी और उसने वहां जाने से फैसला लिया. आनन्दी देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वो नहीं मानी. इसके बाद निर्मला अपने बेटे दिव्यांश के साथ पार्टी में चली गई. निर्मला की मां की उनके साथ गई.
आनन्दी देवी के मुताबिक उनकी बेटी ने भोला के घर पहुंचने से पहले ही 112 पर कॉल किया था और कहा था कि उसके ससुराल वाले उससे झगड़ा कर रहे हैं. फोन करने के थोड़ी देर बाद ही शाम को लगभग सात बजे वो भोला के घर संजय नगर खेड़ा पहुंच गए.
पढ़ें- रुद्रपुर में आम के बाग में कार के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, एक रात की कीमत 10 हजार
आनन्दी देवी बताया कि जैसे वे वहां पहुंचे तो उन्हें देखकर भोला के पिता सुखदेव आग बबूला हो गये. सुखदेव निर्मला के दुपट्टे से ही उसका गला दबाने लगा. आनन्दी देवी ने उसे छुड़ाने की कोशिश की. तभी अचानक भोला पाठल लेकर आया और निर्मला के गले पर दो-तीन वार किए, जिससे उसका पीछे का गला कट गया था. इसके बाद निर्मला फर्श पर गिर गई थी और पूरे फर्श पर खून बह रहा था. वहीं फर्श पर निर्मला से दम तोड़ दिया.
आनन्दी देवी ने पुलिस को बताया कि भोला ने उस पर भी पाठल से वार किया था, लेकिन वह बच गई और उसके हाथ पर चोट आई. इसके बाद वह जैसे-तैसे वहां से भाग गई. इस दौरान सुखदेव भी मारने के लिए उसके पीछे भागा, लेकिन तभी पुलिस आ गई. पुलिस ने देर रात ही भोला और उसके पिता को गिफ्तार कर लिया था. आरोपियों से पाठल भी बरामद कर उन्होंने सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पढ़ें- देहरादून में नशे की लत ने ली युवती की जान, परिजनों ने किया मना तो कर ली आत्महत्या
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि महिला पर पाठल से गर्दन पर हमला करने वाला प्रेमी (पति) व उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. निर्मला और भोला करीब 2014 से एक-दूसरे के संपर्क में थे. हालांकि 2016 में भोला के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी युवती के साथ कर दी थी. तभी से निर्मला से कटा-कटा रहता था. इसी बात को लेकर दोनों अक्सर विवाद भी होता रहता था.