काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किलो चरस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सीओ काशीपुर वीर सिंह ने इस मामले का खुलासा किया है. आरोपी का नाम कदीर अहमद है, जो यूपी के जिला रामपुर का रहने वाला है.
सीओ काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम और तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनोहर चंद अपनी टीम के साथी कांस्टेबल मनोज जोशी, चन्दन सिंह के साथ नई अनाज मण्डी के पिछले गेट से ढेला नदी को जाने वाले कच्चे रास्ते से 45 साल के कदीर को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- युवक से बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी, साइबर पुलिस ने वापस कराई कमाई
पुलिस के मुताबिक तलाशी के दौरान कदीर के पास के एक किलो चरस बरामद हुई है. कदीर अपने घर ही चरस बनाता और इसके बाद उसकी सप्लाई करती है. काशीपुर में कदीर चरस को खपाने के लिए ही आया था, लेकिन उससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब एक लाख रुपए है.