रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मृत बच्चे की जिम्मेदारी सीएमओ को सौंपने की खबर के प्रकाशित होने के बाद अब विभाग ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर की सैलरी रोकने के आदेश जारी किये हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड की सड़कें होगी गड्ढा मुक्त, केंद्र देगा 500 करोड़
विभाग ने अति कुपोषित और कुपोषित बच्चों को अधिकारियों द्वारा गोद लिए जाने की लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी कर दी थी. मगर, विभाग की ओर से बड़ी लापरवाही सामने आई थी. विभाग ने जिले के सीएमओ को एक ऐसी बच्ची की जिम्मेदारी सौंप दी थी जिसकी मौत हो चुकी थी. बावजूद इसके मानसी का नाम लिस्ट में शामिल था, जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी सीएमओ को दी गई थी.