काशीपुर: अलीगंज रोड पर बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत इतनी तेज थी कि एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल, काशीपुर के ग्राम पैगा निवासी 19 वर्षीय गुड्डू पुत्र रतन सिंह नगर के मोहल्ला पटेलनगर स्थित एक पेंट की दुकान में काम करता था. बीते रोज दोपहर में वह दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर वापस लौट रहा था. इस बीच ग्राम बांसखेड़ा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई. हादसे में गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे बाइक सवार को भी चोट आई.
पढ़ें- सबसे बड़ी खबर: IIP के वैज्ञानिकों ने बनाया ऑक्सीजन बनाने का प्लांट, 1 मिनट में 60 बेड के लिए सप्लाई
गुड्डू को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज इलाज के दौरान गुड्डू ने दम तोड़ दिया. मृतक अविवाहित था और तीन भाइयों व दो बहनों में तीसरे नंबर का था. बताया जा रहा है कि गुड्डू के पिता ई-रिक्शा चलाकर जीवन-यापन करते हैं. हादसे में घायल हुआ दूसरा युवक मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव गजरौला का निवासी बताया जा रहा है. उसे भी इलाज के लिए नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन ज्यादा चोट न होने की वजह से छुट्टी दे दी गई.