बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत है. गुलदार की मौजूदगी सीसीटीवी कैमरे में उस वक्त कैद हो गई. जब गुलदार ने एक कुत्ते पर हमला बोल दिया. घटना बदरीपुर गांव के गडरी नदी किनारे जगतार सिंह धारीवाल के फार्म हाउस की है.
बीती रात गुलदार उनके पालतू कुत्ते को उठा कर ले गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में काफी दिनों से गुलदार के कदमों के निशान देखे जा रहे हैं. वहीं, इस घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.
पढ़ें- 3500 फर्जी शिक्षक भर्ती पर HC सख्त, राज्य सरकार से जवाब तलब
इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी पंकज शर्मा का कहना है कि वनकर्मी इलाके में गुलदार की तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही वन विभाग की टीम भी पूरे इलाके में लगातार गश्त कर रही है. साथ ही गांव के लोगों को रात के समय घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है. वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम जल्द गुलदार को पकड़ लेगी.