किच्छा: पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक मजदूर ने अपने ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष ने एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलभट्टा एसओ को जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शहदौरा निवासी सत्तार अहमद ने अपने ठेकेदार तहसील खां पर जान से मारने का आरोप लगाया है. सत्तार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले मामले की शिकायत उसने पुलभट्टा थाने में की थी. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद शुक्रवार को वो अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उसने एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें: तिरंगा लहराकर संजय गुरुंग ने दी थी शहादत, पहाड़ों पर आज भी गूंजते हैं वीरता के किस्से
पीड़ित के परिजनों के अनुसार घटना 24 जुलाई की है. जब सत्तार पड़ोस के ठेकेदार के साथ लकड़ी काटने के लिए अपने भाई के साथ जंगल गया था. इस बीच ठेकेदार ने मजदूर से अवैध रूप से सेमल और आम के पेड़ों को काटने के लिए कहा लेकिन सत्तार और उसके भाई ने मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
पीड़ित के परिजन ने कहा कि जैसे ही सत्तार काम छोड़कर घर को आने लगा तो ठेकेदार ने पहले तो उसकी खूब जमकर पिटाई की. जिसके बाद में पाठल से उसके पैर पर हमला कर दिया. जिस कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर, बीच बचाव करते वक्त अवरार अहमद भी चोटिल हो गया. इस दौरान जैसे तैसे दोनों भाई भाग कर अस्पताल पहुंचे. जहां सत्तार अहमद के पैर में कई टांके लगाए गए.
वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में आया है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलभट्टा एसओ को जांच के आदेश दे दिए गए है. मामले की सत्यता की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.