ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 418 नए मरीज मिले, बीजेपी विधायक ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण - Udham Singh Nagar covid Update

उधमसिंह नगर जिले में शनिवार को कोरोना के 418 नए मरीज मिले है. वहीं 15 मरीजों की मौत हुई है.

किच्छा विधायक ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
किच्छा विधायक ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:44 PM IST

रुद्रपुर/काशीपुर/खटीमा: किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. वहीं, अस्पताल टॉयलेट में गंदगी का अंबार देखकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

मेडिकल कॉलेज में बदहाल स्थिति

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पायी गयी है. इसके लिए संबंधित अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. वहीं, स्टाफ के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता की जा रही है. कुछ एनजीओ से बात हुई है, जो कर्मचारी देने को तैयार हैं. जो भी समस्या आएगी उसे निपटा दिया जाएगा.

विधायक राजेश शुक्ला ने मरीजों का हाल जाना
विधायक राजेश शुक्ला ने मरीजों का हाल जाना

उधम सिंह नगर में कोरोना का आंकड़ा

उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज जनपद में कोरोना के 418 नए मरीज मिले है. वहीं, 15 मरीजो की मौत हो गई. मरने वालों में 9 पुरुष और 6 महिला है. शनिवार को रुद्रपुर में 71, काशीपुर में 69, खटीमा में 72, सितारगंज में 37, किच्छा में 57, गदरपुर में 28, बाजपुर में 41 और जसपुर में 43 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, वर्तमान में 866 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: टीकाकरण को लेकर हरदा ने राज्य और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

काशीपुर में जागरूकता अभियान

काशीपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा इकाई के सदस्यों ने कोविड-19 संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और साबुन उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है.

रेडक्रॉस सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान
रेडक्रॉस सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान

ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बांटे गए

वहीं, बीते दिनों भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने काशीपुर में कोविड केयर सेंटर खोलने की प्रशासन से अनुमति मांगी था. जिसे जिला प्रशासन ने कोविड सेंटर की आवश्यकता नहीं होने की बात कहकर अनुमति देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद अब भाजपा नेता ने कोरोना पीड़ितों को फ्री ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सी फ्लोमीटर नि:शुल्क बांटे.

बीजेपी ने बांटे निशुल्क ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर
बीजेपी ने बांटे निशुल्क ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर

खटीमा में पुलिस की कार्रवाई

कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन खटीमा के सब्जी मंडी और बाजारों में कोरोना कर्फ्यू का जमकर उल्लंघन करते लोग दिख रहे हैं. तय समय सीमा के बावजूद भी दुकानें खोले जाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों का चालान काटा. साथ ही अगली बार मुकदमा दर्ज करने की भी चेतावनी दी.

पुलिस ने  दुकानदारों का काटा चालान
पुलिस ने दुकानदारों का काटा चालान

रुद्रपुर/काशीपुर/खटीमा: किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना. वहीं, अस्पताल टॉयलेट में गंदगी का अंबार देखकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

मेडिकल कॉलेज में बदहाल स्थिति

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पायी गयी है. इसके लिए संबंधित अधिकारी को अवगत करा दिया गया है. वहीं, स्टाफ के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता की जा रही है. कुछ एनजीओ से बात हुई है, जो कर्मचारी देने को तैयार हैं. जो भी समस्या आएगी उसे निपटा दिया जाएगा.

विधायक राजेश शुक्ला ने मरीजों का हाल जाना
विधायक राजेश शुक्ला ने मरीजों का हाल जाना

उधम सिंह नगर में कोरोना का आंकड़ा

उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज जनपद में कोरोना के 418 नए मरीज मिले है. वहीं, 15 मरीजो की मौत हो गई. मरने वालों में 9 पुरुष और 6 महिला है. शनिवार को रुद्रपुर में 71, काशीपुर में 69, खटीमा में 72, सितारगंज में 37, किच्छा में 57, गदरपुर में 28, बाजपुर में 41 और जसपुर में 43 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, वर्तमान में 866 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: टीकाकरण को लेकर हरदा ने राज्य और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

काशीपुर में जागरूकता अभियान

काशीपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा इकाई के सदस्यों ने कोविड-19 संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और साबुन उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है.

रेडक्रॉस सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान
रेडक्रॉस सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान

ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बांटे गए

वहीं, बीते दिनों भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने काशीपुर में कोविड केयर सेंटर खोलने की प्रशासन से अनुमति मांगी था. जिसे जिला प्रशासन ने कोविड सेंटर की आवश्यकता नहीं होने की बात कहकर अनुमति देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद अब भाजपा नेता ने कोरोना पीड़ितों को फ्री ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सी फ्लोमीटर नि:शुल्क बांटे.

बीजेपी ने बांटे निशुल्क ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर
बीजेपी ने बांटे निशुल्क ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर

खटीमा में पुलिस की कार्रवाई

कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन खटीमा के सब्जी मंडी और बाजारों में कोरोना कर्फ्यू का जमकर उल्लंघन करते लोग दिख रहे हैं. तय समय सीमा के बावजूद भी दुकानें खोले जाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों का चालान काटा. साथ ही अगली बार मुकदमा दर्ज करने की भी चेतावनी दी.

पुलिस ने  दुकानदारों का काटा चालान
पुलिस ने दुकानदारों का काटा चालान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.