काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर और जसपुर में एक ही दिन में तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने यूपी से लगी सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है. यूपी बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट भी दी गई है, ताकि उनको कोरोना से बचाया जा सके.
काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्थित ठाकुरद्वारा बैरियर से रोजाना सैकड़ों की संख्या में प्रवासी शहर में आ रहे हैं. ऐसे में यहां पर सख्ती बढ़ा दी है. क्योंकि बीते दिन काशीपुर और जसपुर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीनों मरीज प्रवासी थे, जो यूपी के रास्ते ही काशीपुर और जसपुर पहुंचे थे. इन परिस्थितियों को देखते हुए यूपी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है.
पढ़ें- सैंपल देने से पहले ही फरार हुआ संदिग्ध कोरोना मरीज, पुलिस ने पकड़ा
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि जितने भी बॉर्डर किसानों के लिए खोले गए थे, वह सब बंद कर दिए गए हैं. बॉर्डर पर आने-जाने वाले सभी लोगों की सख्ती से पूछताछ कर जांच की जा रही है. साथ ही उनकी स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
बॉर्डर पर पुलिसकर्मी सीधे लोगों के संपर्क में आ रहे हैं. इसीलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट दी गई हैं.