जसपुर: उधमसिंह नगर के जसपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को एक लाख रुपए नहीं देने पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पति के खिलाफ कार्रवाई व खुद के लिए न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः महिला हेल्प डेस्क को प्रशिक्षित करने की तैयारी, फरियादियों को मिलेगी कानून की हर जानकारी
दरअसल मोहल्ला नई बस्ती, जसपुर निवासी एक महिला ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो को शिकायती पत्र दिया है. पत्र में कहा कि उसकी शादी पांच नवंबर 2018 को मोहल्ला पट्टी चौहान, जसपुर निवासी युवक से हुई थी. उससे उसका एक बेटा और एक बेटी है.
महिला का कहना है कि आए दिन ससुराल वाले दहेज में डबल बेड, सोफा सेट, फ्रीज, कूलर, आलमारी और बाइक की मांग करते हैं. 23 मार्च की रात उसके पति ने मायके से एक लाख रुपए लाने के लिए कहा. मना करने पर पति ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद सास, ससुर और ननद के कहने पर तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया.