खटीमा: हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन राजस्व विभाग की जमीन पर तालाबों को पुनर्जीवित करने में जुट गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीएम ने राजस्व और ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ की बैठक. जिसमें खटीमा तहसील क्षेत्र में चयनित 86 तालाबों को खोदकर 15 मार्च तक पुनर्जीवित करने आदेश दिये गये.
बता दें कि कुछ समय पहले हाईकोर्ट ने राजस्व भूमि पर स्थित सरकारी तालाबों को पुर्नजीवित करने के आदेश जारी किये थे. इसी कड़ी में सीमान्त खटीमा में भी प्रशासन राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबों की खुदाई के काम में लगा हुआ है. तहसील क्षेत्र में राजस्व अभिलेखों में चिन्हित 86 तालाबों की खुदाई के सम्बंध में खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने ब्लॉक व राजस्व कर्मियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने मामले की कार्य प्रगति के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली.
पढ़ें- हल्द्वानी के हर्बल कलर देश विदेश में बने पहली पसंद, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करती हैं तैयार
बैठक के बाद एसडीएम ने मीडिया को बताया कि खटीमा में राजस्व भूमि में दर्ज 86 तालाबों की खुदाई का काम चल रहा है. 11 तालाबों को मनरेगा के तहत खोदा जा चुका है. वहीं, अन्य तालाबों को जेसीबी के माध्यम से खोद उनकी मिट्टी को सरकारी स्कूलों में डाला जा रहा है. प्रशासन ने 15 मार्च तक खटीमा क्षेत्र के सभी तालाबों को खोद कर उन्हें पुनर्जीवित करने का लक्ष्य रखा है.