काशीपुरः पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत काशीपुर के रामलीला मैदान में सदस्यता ग्रहण अभियान में शामिल हुए. इसके बाद हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित किया. हरीश रावत ने जनता से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर विभिन्न योजनाएं और लाभकारी नीतियां संचालित की जाएगी.
गुरुवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने रामलीला मैदान में सदस्यता ग्रहण अभियान के दौरान जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की एक मांग हमने स्वीकृत करा दी. लेकिन जिला बनाने की मांग पेंडिंग है. कांग्रेस की सरकार बनने पर दो साल के अंदर नए जिलों का सृजन किया जाएगा. उन्होंने 'काशीपुर जीतो' का नारा देते हुए कहा कि ऐसा उत्तराखंड बनाना है, जिसमें समाज के सभी वर्ग सम्मान के साथ आगे बढ़ सकें.
उन्होंने कहा कि काशीपुर में कोटा (राजस्थान) के तर्ज पर कोचिंग हब बनाने के लिए प्रस्ताव सरकार को दिया था. इसके लिए जमीन लेकर सिडकुल को दी और 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए. सरकार में आते ही इस दिशा में बड़ा काम किया जाएगा. उन्होंने वादा करते हुए कहा कि हम काशीपुर को निराश नहीं करेंगे. देश की सर्वाधिक बरोजगारी उत्तराखंड में है. उसके बावजूद भी 28 हजार पद रिक्त हैं. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर 28 हजार पदों को भरने का काम करेंगे. हमने तीन साल में 32 हजार लोगों को सरकारी मुलाजिम बनाया, इस बात का गर्व है.
ये भी पढ़ेंः 'जय श्रीराम बोलो नहीं तो मार दूंगा'... हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप
हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चार साल नौ महीने में कुछ नहीं किया और अब जब विदाई की बेला आ गई है तो नौकरियों का पिटारा खोल दिया. वादों का पिटारा खोल दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में प्रतिद्वंद हो रहा है कि कौन कितने ज्यादा वादे करेगा. हरीश रावत ने कहा कि सरकार में आने पर बच्ची से लेकर बुजुर्ग तक सार्वभौम पुष्टाहार योजना शुरू करेंगे. सरकार में वापस लौटने पर समाज कल्याण विभाग की तरफ से 18 प्रकार की पेंशन शुरू करेंगे. हम कमजोर महिलाओं को पेंशन की लाठी देने का काम करेंगे.