काशीपुर: नैनीताल लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता केसी सिंह बाबा ने सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर करने के बाद अपनी ही पार्टी से माफी मांगी है. वहीं, केसी सिंह बाबा का सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर का फोटो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केसी सिंह ने इस मामले में गुरुवार को मीडिया से सामने आकर सफाई भी दी.
केसी सिंह ने गुरुवार को कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. वह उत्तरायणी मेले के समापन पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें बसंतोत्सव के समर्थन में हस्ताक्षर करने को कहा गया. जिस पर उन्होंने बिना देखे हस्ताक्षर कर दिए थे. लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि वह सीएए के समर्थन में था.
पढ़ें- अल्मोड़ा में बच्चों ने धूमधाम से मनाया त्योहार, घुघुत राजा से जुड़ा है इतिहास
केसी सिंह ने कहा कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने जान बूझकर सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर नहीं किए हैं. इसीलिए वे कांग्रेस पार्टी से मांफी मांगते हैं.
बता दें कि केसी सिंह बाबा इससे पूर्व भी एक बार बीजेपी प्रेम के चलते चर्चाओं में तब आए थे, जब काशीपुर के एक होटल में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के दौरान वहां पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ समय भी बिताया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि वह अपनी बहन बीजेपी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह से मिलने आए थे.