उधम सिंह नगर: काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में खेत के ऊपर गुजर रही बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से 4 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर बामुश्किल काबू पाया. वहीं, इस दुर्घटना में काश्तकारों ने महीनों की मेहनत मिनटों में स्वाहा हो गई.
बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैलजुड़ी गांव के काश्तकार शाहिद हुसैन के 4 एकड़ के खेत ऊपर से जा रही बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट से गेंहू की तैयार फसल में आग लग गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने खेत में फैली आग में बामुश्किल काबू पाया. लेकिन तबतक खेत में तैयार लाखों रुपए मूल्य की गेंहू फसल आग में जलकर खाक हो गई थी.
खेत मालिक शाहिद हुसैन के बेटे जुल्फिकार हुसैन ने बताया कि हर साल जब भी गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार होती है. तब बिजली विभाग को सूचित कर दिया जाता है और विभाग खेतों को ऊपर से जा रही लाइन को कट कर देते हैं.
यह भी पढ़ेंः बूथ के अंदर सेल्फी लेना पड़ेगा महंगा, निर्वाचन आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश
उनका कहना है कि इस बार सूचना देने के बावजूद भी बिजली विभाग ने खेतों के ऊपर से जा रही इस लाइन को कट नहीं किया. जिसकी बजह से बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया और उनका 4 एकड़ के क्षेत्र में फैला लाखों रुपए का गेहूं जलकर खाक हो गया.