जसपुर: भोगपुर डैम से बेवजह नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर किसानों में काफी नाराजगी है. जसपुर के ग्राम कलियावाला के किसानों ने सिंचाई विभाग के ईई को पत्र लिखा है. डैम में पानी न रोकने पर पूर्व प्रधान ने धरना देने की चेतावनी दी है.
ग्राम कलियावाला निवासी किसानों ने ईई को लिखे पत्र में कहा है कि वर्तमान में तुमड़िया और भोगपुर डैम से नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. जबकि, इस समय किसानों को पानी की जरूरत नहीं है. इसके बावजूद मछली पालन करने वाले ठेकेदार डैम से पानी निकालकर मछली पकड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जून में किसानों को खेती के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी. तब कोई भी डैम किसानों को पानी नहीं दे पाता है. इससे उनकी खेती पर बुरा असर पड़ता है.
पढ़ें- लॉकडाउन में किसानों को यूपी में काम करना पड़ा महंगा, पूरा गांव सील
पूर्व प्रधान कलियावाला सरवन सिद्धू ने विभाग और मछली कारोबारी पर मिली भगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पानी को बंद नहीं किया गया तो वे ग्रामीणों के साथ धरना देने को बाध्य होंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.