ETV Bharat / state

पुलिस ने किया लूट और फायरिंग कांड का खुलासा, 8 गिरफ्तार - रुद्रपुर ताजा समाचार टुडे

घर में लूट और फायरिंग मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों मामलों का खुलासा उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया है. फायरिंग मामले में एक युवक गोली लगने से घायल भी हो गया था.

Rudrapur
Rudrapur
author img

By

Published : May 31, 2022, 8:14 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने फायरिंग और घर में लूट के दो अलग-अलग मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी है. आरोपियों से 3 तमंचे और 2 चाकू भी बरामद हुए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. जबकि नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुसाला करते हुए बताया कि बीती 29 मई को फुलसुंगी में दो पक्षों के विवाद हो गया था. इस दौरान फायरिंग भी गई थी, जिसमे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. वहीं, आरोपी तमंचा दिखाते हुए फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- चमोली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे थे 10 लाख

दूसरा मामला 15 मई का है. रुद्रपुर में लूट के इरादे से हथियार बंद बदमाश डॉक्टर के घर में घुसे थे. हालांकि वे वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए थे. इस मामले में पुलिस ने यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी पहले ही किसी अन्य मामले में रामपुर में जेल जा चुका है.

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने फायरिंग और घर में लूट के दो अलग-अलग मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी है. आरोपियों से 3 तमंचे और 2 चाकू भी बरामद हुए हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. जबकि नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुसाला करते हुए बताया कि बीती 29 मई को फुलसुंगी में दो पक्षों के विवाद हो गया था. इस दौरान फायरिंग भी गई थी, जिसमे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था. वहीं, आरोपी तमंचा दिखाते हुए फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- चमोली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे थे 10 लाख

दूसरा मामला 15 मई का है. रुद्रपुर में लूट के इरादे से हथियार बंद बदमाश डॉक्टर के घर में घुसे थे. हालांकि वे वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए थे. इस मामले में पुलिस ने यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी पहले ही किसी अन्य मामले में रामपुर में जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.