काशीपुरः शिक्षा मंत्री और उधम सिंह नगर जिले की गदरपुर सीट से विधायक अरविंद पांडेय ने काशीपुर में कुंडेश्वरी थाने में मारपीट को लेकर लगे आरोपों को नकारा है. मंत्री ने कहा कि वे खनन का पक्ष लेने नहीं बल्कि एक युवक के बाइक के चालान के दौरान महिला से बदसलूकी मामले को लेकर चौकी पहुंचे थे. वहीं मंत्री ने एक पुलिस के विरुद्ध वीडियो भी जारी किया है.
कुंडेश्वरी चौकी प्रकरण अब दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है. पार्टी ने मामले में तीन सदस्यी जांच टीम बनाई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जो वीडियो प्रेस को जारी की गई है वह 25 दिन पुरानी वीडियो बताई जा रही है. खनन कारोबारियों के साथ किये गए शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय के विरुद्ध पुलिस ने एक और धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है.
ये भी पढे़ंःभागीरथी नदी के तेज बहाव में बही 'मौत की पुलिया', घने जंगलों के बीच जान जोखिम में डाल कर रहे सफर
वहीं मामले को लेकर सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपना बचाव करते हुए बताया कि वह खनन के सपोर्ट में चौकी नहीं गए थे, वे एक युवक की बाइक के चालान के दौरान महिला से बदसलूकी मामले को लेकर चौकी पहुंचे थे. राजनीति द्वेष रखने वाले मेरे खिलाफ गलत प्रचार कर रहें हैं जो कि सरासर गलत है.
आपको बता दें कि मंगलवार को कुंडेश्वरी चौकी में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई भारी पड़ गई थी. खनन माफिया सूबे के शिक्षा मंत्री के साथ जाकर चौकी में दारोगा से मारपीट और धक्का मुक्की की. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस एक्शन में आई और अरविंद पांडेय समेत 120 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी.