काशीपुरः कोरोना वॉरियर्स का जगह-जगह लोग फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं, लेकिन कुंडा थाना क्षेत्र में पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही गरीब मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे समाज सेवियों को भी सम्मानित किया. हालांकि, इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी करते नजर आए.
कुंडा थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि जो लोग निस्वार्थ भाव से संकट की इस घड़ी में लोगों का पेट भरने का काम कर रहे हैं. उनका आभार जताना सभी का कर्तव्य है. वहीं, सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत, जानिए वजह
आलम ये रहा कि दूसरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी भीड़ में जाते हुए नजर आए. कार्यक्रम के बाद भी एक निजी अस्पताल के कमरे में आयोजित मीटिंग में भी नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी.