हल्द्वानी/पौड़ी/सितारगंज: भारतीय जनता पार्टी ने खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को दोबारा पार्टी में शामिल किया तो बवाल मच गया है. विभिन्न संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया है. कांग्रेस तो राज्य के कई हिस्सों में चैंपियन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. लोगों का आरोप है कि भाजपा के विधायक चैंपियन उत्तराखंड में रहकर यहीं के लोगों से बात करने में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. इसे लेकर हल्द्वानी से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उधर पौड़ी में विभिन्न संगठनों ने इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए पुरजोर विरोध किया है. उधम सिंह नगर के सितारगंज में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर विधायक का पुतला दहन किया.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कांग्रेस में रहते हुए गोली चलाई थी, जिसमें कई लोगों की जान जाने से बची थी. लेकिन भाजपा में उनके बगैर काम नहीं चल रहा है, इसलिए इस विधायक को दोबारा मौका दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने लोगों को खुली छूट दे रखी है, कि कांग्रेस के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराएं. इंदिरा हृदयेश ने चेतावनी दी है कि वो विधानसभा में प्रदर्शन करेंगी और इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेसियों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग करेंगी. नहीं तो पार्टी को प्रणव चैंपियन पर भी मुकदमा दर्ज करना होगा.
ये भी पढ़ें: पौड़ी: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
वहीं, पौड़ी में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि विधायक चैंपियन देवभूमि के रहने वाले हैं. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें ये उत्तराखंड और यहां के लोगों को गालियां दे रहे थे. ये वीडियो पिछले दिनों काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. लेकिन हद तो तब हो गई जब उनके निष्कासन के सिर्फ 13 महीने बीतने पर ही बीजेपी ने उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी सिर्फ अपनी मजबूती चाहती है ना कि प्रदेश और यहां की जनता का भला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बात का जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी.
ये भी पढ़ें: रक्षा विनिर्माण पर अपेक्षित ध्यान नहीं रहा, हमने किए कई सुधार : पीएम मोदी
उधर उधम सिंह नगर के सितारगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के लिये अमर्यादित भाषा बोलने वाले विधायक को भाजपा में शामिल करने का विरोध किया है. इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का पुतला भी फूंका. आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है, कि जो विधायक देवभूमि के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करता है, उसे पार्टी में शामिल करना जनता के साथ सरासर अन्याय है. वहीं यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष संदीप बाबा के नेतृत्व में विधायक प्रणव चैंपियन को बीजेपी में शामिल करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक पर कई आरोप लग चुके हैं. इसके बावजूद भी भाजपा उन्हें मौका दे रही है.