ETV Bharat / state

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, काशीपुर में हुआ जोरदार स्वागत - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा काशीपुर पहुंची. जहां कांग्रेस परिवर्तन यात्रा का समापन करने जा रही है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों का जनसैलाब देखने का मिला. वहीं, कांग्रेस की यह परिवर्तन यात्रा तीन पूर्व खटीमा से शुरू हुई थी.

Congress Parivartan Yatra
Congress Parivartan Yatra
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 8:36 AM IST

काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) को लेकर प्रदेश की सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी के केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लगातार महंगाई, पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा काशीपुर पहुंची. काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ जोरदार तरीके से परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया.

बता दें कि, हल्द्वानी से शुरू हुई यात्रा कालाढूंगी और रामनगर होते हुए काशीपुर पहुंची है. इस मौके पर परिवर्तन यात्रा के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, कार्यकारी चारों अध्यक्ष रणजीत रावत, भुवन कापड़ी, तिलकराज बेहड़ और जीतराम मौजूद रहे.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है. जिसकी शुरुआत परिवर्तन यात्रा के रूप में 3 दिन पूर्व खटीमा से शुरू होकर काशीपुर पहुंची है. यात्रा को लेकर लोगों में जोश और जुनून है. जनता बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने और बदलने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है. जिस तरह से परिवर्तन यात्रा को लोगों का साथ मिल रहा है ऐसा लगता है कि निश्चित ही 2022 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेंगी.

पढ़ें: कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 'दंगल' में तब्दील, आपस में भिड़े हरीश-रणजीत गुट के कार्यकर्ता

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा का तीसरा दिन है. जिसका कांग्रेस काशीपुर में समापन करने जा रहे हैं. यह परिवर्तन यात्रा नहीं बल्कि जन सैलाब चल रहा है. जिन लोगों का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है वह भी भावनात्मक रूप से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के साथ अपने अपने तरीके से जुड़ रहे हैं. यह परिवर्तन यात्रा जनता के प्रबल समर्थन पर आधारित परिवर्तन यात्रा बन गई है.

उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस की 6 चरणों में प्रदेश भर में चलने वाली यह परिवर्तन यात्रा उत्तराखंड प्रदेश में नया इतिहास बनाएगी और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाएगी. उन्होंने कहा कि आम जनता का अपने अपने तरीके से परिवर्तन यात्रा को समर्थन मिल रहा है. आम जनता का परिवर्तन यात्रा को लगातार आशीर्वाद मिल रहा है.

काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) को लेकर प्रदेश की सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी के केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लगातार महंगाई, पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा काशीपुर पहुंची. काशीपुर पहुंचने पर कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ जोरदार तरीके से परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया.

बता दें कि, हल्द्वानी से शुरू हुई यात्रा कालाढूंगी और रामनगर होते हुए काशीपुर पहुंची है. इस मौके पर परिवर्तन यात्रा के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, कार्यकारी चारों अध्यक्ष रणजीत रावत, भुवन कापड़ी, तिलकराज बेहड़ और जीतराम मौजूद रहे.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है. जिसकी शुरुआत परिवर्तन यात्रा के रूप में 3 दिन पूर्व खटीमा से शुरू होकर काशीपुर पहुंची है. यात्रा को लेकर लोगों में जोश और जुनून है. जनता बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने और बदलने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है. जिस तरह से परिवर्तन यात्रा को लोगों का साथ मिल रहा है ऐसा लगता है कि निश्चित ही 2022 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेंगी.

पढ़ें: कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 'दंगल' में तब्दील, आपस में भिड़े हरीश-रणजीत गुट के कार्यकर्ता

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा का तीसरा दिन है. जिसका कांग्रेस काशीपुर में समापन करने जा रहे हैं. यह परिवर्तन यात्रा नहीं बल्कि जन सैलाब चल रहा है. जिन लोगों का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है वह भी भावनात्मक रूप से कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के साथ अपने अपने तरीके से जुड़ रहे हैं. यह परिवर्तन यात्रा जनता के प्रबल समर्थन पर आधारित परिवर्तन यात्रा बन गई है.

उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस की 6 चरणों में प्रदेश भर में चलने वाली यह परिवर्तन यात्रा उत्तराखंड प्रदेश में नया इतिहास बनाएगी और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाएगी. उन्होंने कहा कि आम जनता का अपने अपने तरीके से परिवर्तन यात्रा को समर्थन मिल रहा है. आम जनता का परिवर्तन यात्रा को लगातार आशीर्वाद मिल रहा है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.