रुद्रपुर: डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. किच्छा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही तेल के दामों में लगाम नहीं लगी तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होंगी.
देशभर में लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों से गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरूण तनेजा के नेतृत्व में शहर की पुरानी गल्ला मंडी में केंद्र सरकार की बुद्धि-शुद्धि की कामना करते हुए हवन यज्ञ किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आने से पहले डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़क पर आए दिन प्रदर्शन करती रहती थी. लेकिन जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से लगातार डीजल-पेट्रोल के दामों में बढोत्तरी हो रही है, लेकिन सरकार फिर भी देश में बढती मंहगाई को काबू करने में नाकाम साबित हो रही है.
पढ़ें- उत्तराखंडः सदियों पुरानी परंपरा 'हुड़किया बौल' को आज भी संजोए हुए हैं ये ग्रामवासी
अरूण तनेजा ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दामों को कम नहीं किया तो कांग्रेस को सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदर्शन करने बाध्य होगी.