उधम सिंह नगर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज एक दिवसीय दौरे के दौरान खटीमा पहुंचे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकारी फार्म में एकलव्य आवासीय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. साथ ही सीएम ने 100 करोड़ रुपए की अन्य 63 विकास योजनाओं का भी किया शिलान्यास किया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी और खटीमा व नानकमत्ता के विधायक भी सीएम के साथ मौजूद रहे.
अपने एक दिवसीय दौरे पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सीमांत क्षेत्र खटीमा पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए सीएम ने पुलवामा हमले में शहीद वीरेंद्र राणा से मुलाकात की. सीएम ने शहीद के पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. इस दौरान सीएम ने खटीमा क्षेत्र को विकासकार्यों की सौगात भी दी. सीएम ने खटीमा में लगभग 100 करोड़ रुपए की 63 योजनाओं का शिलान्यास किया.
इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सांसद भगत सिंह कोश्यारी, खटीमा विधायक पुष्कर धामी और नानकमत्ता के विधायक के साथ मिलकर सरकारी फार्म में एकलव्य विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय का भूमिपूजन व शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब तक खटीमा में अच्छे शिक्षण संस्थानों की कमी खलती थी. लेकिन अब इस शिलान्यास के बाद यहां के छात्रों के परेशान नहीं होना पड़ेगा.