ETV Bharat / state

BJP विधायक के भतीजे को CPU दरोगा से बदतमीजी पड़ी भारी, केस दर्ज - CPU officer complaine to police

बीजेपी विधायक के भतीजे द्वारा सीपीयू दरोगा से अभद्रता करने के मामले में रुद्रपुर कोतवाली में केस दर्ज हो गया है. विधायक के आरोपी भतीजे के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है.

etv bharat
BJP विधायक के भतीजे ने CPU दरोगा से की थी अभद्रता
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:55 PM IST

रुद्रपुर: लॉकडाउन उल्लंघन और सीपीयू दरोगा से अभद्रता के मामले में बीजेपी विधायक के भतीजे पर एक्शन हुआ है. सीपीयू दरोगा ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर पर विधायक के भतीजे के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम सीपीयू दरोगा द्वारा किच्छा बाईपास तीन पानी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बीजेपी विधायक के भतीजे आशीष किच्छा बाईपास तीन पानी के पास से गुजर रहे थे. सीपीयू ने उन्हें रोक लिया. इसी दौरान आशीष ने सीपीयू (सिटी पेट्रोलिंग यूनिट) कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. उस समय बीजेपी विधायक ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए मामले का निपटारा करा दिया. सीपीयू के दरोगा की तहरीर पर कोतवाली में बीजेपी विधायक के भतीजे के खिलाफ आपदा प्रबंधन और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: क्षेत्र को पुलभट्टा थाने से जोड़ने की मांग तेज, पूर्व मंत्री के नेतृत्व में दिया धरना

सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार देर शाम की है. सीपीयू कर्मचारियों द्वारा एमबी एक्ट की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान एक युवक को रोका गया. युवक ने सीपीयू कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. मामले में सीपीयू दरोगा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.

रुद्रपुर: लॉकडाउन उल्लंघन और सीपीयू दरोगा से अभद्रता के मामले में बीजेपी विधायक के भतीजे पर एक्शन हुआ है. सीपीयू दरोगा ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर पर विधायक के भतीजे के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम सीपीयू दरोगा द्वारा किच्छा बाईपास तीन पानी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बीजेपी विधायक के भतीजे आशीष किच्छा बाईपास तीन पानी के पास से गुजर रहे थे. सीपीयू ने उन्हें रोक लिया. इसी दौरान आशीष ने सीपीयू (सिटी पेट्रोलिंग यूनिट) कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. उस समय बीजेपी विधायक ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए मामले का निपटारा करा दिया. सीपीयू के दरोगा की तहरीर पर कोतवाली में बीजेपी विधायक के भतीजे के खिलाफ आपदा प्रबंधन और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: क्षेत्र को पुलभट्टा थाने से जोड़ने की मांग तेज, पूर्व मंत्री के नेतृत्व में दिया धरना

सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार देर शाम की है. सीपीयू कर्मचारियों द्वारा एमबी एक्ट की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान एक युवक को रोका गया. युवक ने सीपीयू कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. मामले में सीपीयू दरोगा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.