रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी युवक रुद्रपुर का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व सांसद का भांजा है. शिकायत के बाद पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक को सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर टिका टिप्पणी करना भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में धार्मिक उन्माद फैलाने पर केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, एनएच 74 के चौड़ीकरण को लेकर एक धार्मिक स्थल को कमेटी द्वारा शिफ्ट किया जा रहा है. इस दौरान रुद्रपुर के रहने वाले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया.
इस घटना के बाद कमेटी द्वारा कोतवाली पहुंचकर मामले में आपत्ति जताते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पूर्व सांसद का भांजा है.
ये भी पढ़ें: फैक्ट्री में गुलदार की दहशत, बढ़ाई गई गश्त
एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि धर्म विशेष पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किये जाने की शिकायत के बाद वीडियो को तत्काल डिलीट कराया गया है, साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.