गदरपुर: दिनेशपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देहरादून से आए विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने अचानक नगर के मुख्य बाजार में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान टीम ने 12 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में केस पुलिस में केस दर्ज कराया है. बिजली विभाग को लगातार गदरपुर से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर आज विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है.
देहरादून की विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम और स्थानीय विद्युत विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर गदरपुर में बाजार में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की है. बिजली विभाग के सहयोग से अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और एग्जीक्यूटिव मैनेजर उमाकांत तिवारी के नेतृत्व में नगर के मुख्य बाजार में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई को करते हुए 12 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें- काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में विजिलेंस की छापेमारी, 23 पर बिजली चोरी का केस दर्ज
इस दौरान विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव मैनेजर उमाकांत तिवारी ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र में 70 फीसदी बिजली की रिकवरी नहीं हो पा रही है, जबकि 30% लोग ही बिजली के बिल की पेमेंट कर रहे हैं. इस कारण गदरपुर क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में आज भी 12 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.